शॉप का ताला तोड़कर डेढ़ लाख की चोरी
-खोराबार के सूबा बाजार की घटना
-बीती रात चोरों ने दुकान को बनाया निशाना -सूचना के बाद भी नहीं पहुंची यूपी 100 - दुकानदार ने थाने में दी तहरीर GORAKHPUR: बीती रात चोरों ने सूबा बाजार स्थित एक किराना की दुकान को खाली कर दिया। दुकान का ताला तोड़कर चोर कैश काउंटर में रखी नकदी समेत डेढ़ लाख रुपए का सामान उड़ा ले गए। सोमवार सुबह दुकान पहुंचे, लोगों ने इसकी जानकारी दुकानदार को दी। हालांकि इस दौरान यूपी 100 नंबर पर सूचना दी गई, लेकिन उसका कोई रिस्पांस नहीं मिला। दुकानदार ने थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच में लगी है। 95 हजार की नकदी ले गएखोराबार एरिया के सूबा बाजार में अजीत कुमार गुप्ता की किराने की दुकान है। रविवार शाम दुकान बंद कर वह अपने गांव जंगल सिकरी चले गए। सोमवार सुबह अजीत के मामा रामचंद्र गुप्ता दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के मेन गेट का ताला टूटा है। उन्होंने घटना की सूचना यूपी 100 के साथ अजीत को भी दी। सूचना पर अजीत पहुंचे, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान अजीत ने बताया कि दुकान के कैश बॉक्स में तीन दिन के बिक्री के 95 हजार रुपए रखे थे। साथ ही बैंक कागजात, गाड़ी का लाइंसेंस के साथ किराना का सामान चोरों उठा ले गए। पुलिस मामले की छानबीन के साथ आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस संबंध में खोराबार थानेदार का कहना है कि जानकारी होने पर पुलिस पहुंची थी। छानबीन चल रही है जल्द ही चोर पकड़ लिए जाएंगे।