- दवा कारोबारी की कार से उड़ाए नकदी, लैपटॉप

- 24 घंटे के अंदर गोलघर में हुई दूसरी वारदात

GORAKHPUR: शहर में कारों की शीशा तोड़कर सामान उड़ाने वाला गैंग फिर एक्टिव हो गया है। 24 घंटे के अंदर गैंग के सदस्यों ने दो लोगों को नुकसान पहुंचाया। शुक्रवार दोपहर कार का शीशा तोड़कर उचक्कों ने नकदी और लैपटॉप गायब कर दिया। गुरुवार शाम कार सवार महिला को झांसा देकर उचक्के बैग लेकर फरार हो गए थे। वारदातों की सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने दावा किया कि जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। हालांकि दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में उचक्कों की करतूत कैद नहीं हो सकी।

दोपहर में तोड़ दिया कार का शीशा

हरपुर बुदहट के कृष्ण कुमार दवा कारोबारी हैं। दवा कंपनी के कुछ अधिकारी गोरखपुर आए थे। गोलघर स्थित एक होटल में ठहरे अधिकारियों से मिलने के लिए कृष्ण कुमार शुक्रवार दोपहर होटल गए। होटल के बाहर सड़क किनारे कार पार्क कर अंदर चले गए। थोड़ी देर बाद पता चला कि किसी ने उनकी कार में ड्राइवर के पीछे का शीशा तोड़ दिया है। चेक करने पर मालूम हुआ कि सीट पर रखा लैपटॉप बैग और एक मोबाइल फोन गायब है। दवा कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी। बताया कि लैपटॉप बैग में 24 हजार रुपए नकद थे।

स्प्रे गैंग की करतूत बता रही पुलिस

सरे बाजार कार का शीशा तोड़ने की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची। जांच पड़ताल में सामने आया कि कार का शीशा बड़ी बारीकी से तोड़ा गया है। पुलिस ने स्प्रे गैंग पर घटना को अंजाम देने का संदेह जताया। पुलिस का कहना है कि इसके पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। शीशे पर स्प्रे मारकर उचक्के उसे गिरा देते हैं। फिर धीरे से सामान लेकर खिसक जाते हैं। स्प्रे से शीशा तोड़ने पर कोई आवाज नहीं होती। इस वजह से किसी का ध्यान उनकी ओर नहीं जाता। इनके अलावा नोट गिराकर झांसा देने वाला और गुलेल गैंग भी एक्टिव रहता है। गुलेल गैंग के सदस्य शीशा तोड़कर सामान उड़ा देते हैं।

24 घंटे में उचक्कों ने की दूसरी वारदात

गोलघर के पॉश बाजार में 24 घंटे के अंदर उचक्कों ने दो वारदातें की। शुक्रवार दोपहर दवा कारोबारी को उचक्कों ने चूना लगा लिया। गुरुवार शाम गोलघर में खरीदारी करने आए कुशीनगर, फाजिलनगर के प्रिंसिपल के परिवार की महिलाओं को झांसा देकर नकदी उड़ा दी थी। दोनों वारदातें यह बताने के लिए काफी हैं कि शहर में उचक्कों का गैंग एक्टिव हो गया है। इसके पहले भी आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी है। लेकिन किसी मामले में उचक्कों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी। बलदेव प्लाजा में कपड़े की शॉप चलाने वाले ऑनर के भतीजे की कार से उचक्कों ने चार लाख रुपए गायब कर दिए थे। कचहरी चौराहे पर प्रभु होटल में भोजन करने गए ईट भट्ठा कारोबारी की कार से उचक्कों ने रिवाल्वर और 65 हजार रुपए नकद उड़ा दिया था।

पहले भी हो चुकी है घटनाएं

05 सितंबर 2016: बेतियाहाता निवासी राजन चंद को चकमा देकर उचक्कों ने उनकी कार से चार लाख रुपए उड़ा दिए।

13 मार्च 2016: फलमंडी में कारोबारी पारसनाथ केडिया के मुनीम को झांसा देकर उचक्के तीन लाख 55 हजार रुपए ले गए। टीपी नगर चौराहे पर बदमाशों ने दाल व्यापारी शैलेंद्र कुमार की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने बैग गायब कर दिया।

23 मई 2016: बड़हलगंज के सिधुआपार में सेल्स मैनेजर की कार का शीशा तोड़कर उचक्कों ने 80 हजार रुपए नकद, 21 हजार रुपए के चेक सहित कई सामान गायब कर दिया। उसी दिन नौसढ़ बाजार में उचक्कों ने एलआईसी एजेंट की कार का शीशा तोड़कर बैग गायब कर दिया। उसके कुछ घंटों के बाद तारामांडल एरिया में देवरिया बाईपास पर खड़ी कार से रात आठ बजे शीशा तोड़कर बदमाशों ने बैग चुरा लिया, जिसमें नकदी थी।

Posted By: Inextlive