- चिलुआताल व खोराबार की घटना, कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम

- सुबह पड़ोसियों ने दी घटना की जानकारी, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लगी

GORAKHPUR: एक ही रात बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों नकदी समेत आठ लाख रुपये के जेवरात उड़ा लिए। बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने घटना की जानकारी मकान मालिक को दी। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और कमरे की हालत देखकर दंग रहे गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है। घटना चिलुआताल और खोराबार थानाक्षेत्र की है।

शादी समारोह में गए थे घर

राप्तीनगर फेज-4 निवासी अनिल कुमार दुबे अपने फैमिली मेंबर्स के साथ रहते हैं। 19 फरवरी को घर गए थे। 22 को बड़े भाई के बेटी की शादी बरहज गांव में थी। बुधवार की सुबह शादी समारोह से घर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर पहुंचे तो आलमारी का सामान बाहर बिखरा था। आलमारी से दस हजार नकदी और तीन लाख रुपये के जेवरात गायब थे। इस घटना से परिवार के लोग परेशान है।

बेटे की दवा कराने लखनऊ गया था परिवार

खोराबार थानाक्षेत्र के आजाद नगर शिवाजी नगर निवासी विनोद तिवारी एनसीसी में एंप्लाई है। पिछले दिनों बेटे दिव्यांग का इलाज कराने फैमिली मेंबर्स लखनऊ गया है। दो दिन पहले मकान में ताला बंदकर विनोद बेटे का हाल जानने लखनऊ चले गए। मंगलवार को पड़ोसी ने मेन गेट का ताला टूटा देखकर परिवार के लोगों को सूचना दी। जानकारी होने पर विनोद ने टेलीफोन से पुलिस को सूचना दी। तीन कमरे का ताला टूटा था और सामान इधर-उधर बिखरा था। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में लग गई। विनोद ने पुलिस से बताया कि आलमारी में पांच लाख रुपये के जेवरात रखे हुए थे जो चोर उठा लग गए है।

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम को निर्देशित कर दिया गया है। इसके लिए विशेषकर रात की गश्त बढ़ाई जाएगी। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

- हेमराज मीणा, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive