Gorakhpur News : महिला की हत्या फिर झाडिय़ों में ठिकाने लगाया शव
गोरखपुर (ब्यूरो)।महिला के परिजनों ने हत्या की तहरीर दी है। लेकिन पुलिस को नामजद के अलावा महिला के कुछ करीबियों पर पर हत्या का शक है। शुक्रवार को पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना के खुलासा में जुट गई है। यह भी शंका जाहिर की जा रही है कि जमीन के बंटवारे को लेकर हत्या की गई होगी।सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसजानकारी के अनुसार जंगल डुमरी नम्बर दो के राजपुर निवासी 65 वर्षीय बरसाती देवी घर से बुधवार रात ग्यारह बजे निकली थी। गुरुवार को दस बजे रात में उसकी लाश रामनगर चौराहे के पास सड़क के किनारे एक खेत में छोटे झाड़ी के पास में मिली। मौके पर जमीन पर खून नहीं था लेकिन महिला के सिर पर चोट के निशान थे और ब्लड लगा था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेज आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं वीडियो खंगालने लगी।बेटे ने की शव की पहचान
उधर सूचना पाकर जंगल डुमरी नंबर दो के रजापुर टोला निवासी राजकुमार ने बताया कि वह उसकी मां की लाश है। बेटा राजकुमार गुजरात में पेंटिंग का काम करता है। लगभग डेढ़ माह पहले वह घर पहुंचा है। राजकुमार के अनुसार उसकी मां दिन में ग्यारह बजे नहाकर गांव में निकली थीं। इसके बाद वह घर नहीं आयी। शाम तक काफी तलाश की गयी मगर वह नहीं मिली। रात में लाश मिलने की सूचना पर वह मौके पर पहुंच कर शिनाख्त किया था।महिला के चार बेटे हैंपुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला के चार बेटे है। खेत में चार बेटों और महिला का पांचवां हिस्सा था। हालांकि परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का शक जताया है लेकिन पुलिस को उनपर शक नहीं है। पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या से उनका कोई लाभ होता नही दिखाई देता। वही पुलिस को करीबियों पर जमीन के लिए हत्या करने का शक है। पुलिस का कहना है कि जिस जगह शव मिला वहां घटना किए जाने का प्रमाण नहीं मिला। जल्द पकड़े जाएंगे हत्यारोपीजहां लाश मिली वहां एक तरफ घर, एक तरफ दुकान व बीच में खेत व पतली सड़क है। झाड़ी बहुत छोटी है। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा हत्या कही और कर लाकर वहां फेंकना संभव नहीं है। इस संबंध में एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि महिला की हत्या कर शव लाकर फेंका गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।