- ट्यूज्डे को नहीं निकली धूप, वहीं वेंस्डे को फिर धूप ने सताया

- इस सीजन में लगातार पांचवी बार हुआ है वेस्टर्न डिस्टर्बेस

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : मौसम की बेरुखी का इन दिनों किसी के पास कोई जवाब नहीं है। कभी जबरदस्त धूप, तो कभी छांव गोरखपुराइट्स को कंफ्यूज किए हुए है। मौसम एक्सप‌र्ट्स की मानें तो ऐसा पहली बार हो रहा है, जबकि वेस्टर्न एरियाज में रेग्युलर डिस्टर्बेस बना हुआ है। इसकी वजह से मौसम की उठापटक शुरु हो गई है। डिस्टर्बेस की वजह से कभी तेज हवाएं मौसम का मिजाज बदल दे रही हैं, तो कभी तेज धूप परेशानी बढ़ा दे रही है। एक्सप‌र्ट्स की मानें तो मौसम अभी 16 और 17 अप्रैल को भी थोड़ा डिस्टर्ब रहेगा। उसके बाद ही उन्हें राहत मिलने के आसार हैं।

फिर हुआ वेस्टर्न डिस्टर्बेस

वेदर एक्सप‌र्ट्स ने बताया कि यह मौसम में यह अनइवेन चेंज यूं ही होता रहेगा, जो वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से है। यह पांचवा मौका है जब वेस्टर्न एरिया में डिस्टर्बेस हुए हैं, इससे पहले 15 मार्च को भी डिस्टर्बेस की वजह से मौसम काफी खराब हो गया था और गोरखपुराइट्स को सर्द हवाओं के साथ बारिश ने परेशान किया था। एक बार फिर से रह-रहकर मौसम चेंज हो जा रहा है और मौसम में थोड़ी गलन के साथ बदली और बारिश के आसार बन जा रहे हैं।

मंडे से फिर बदला मिजाज

मौसम की इस उठापटक की सीरीज में मंडे से फिर मौसम दगा लेने लगा। देर शाम से तेज हवाओं ने परेशानी बढ़ानी शुरू कर दी थी, जो बढ़ती ही गई। ट्यूज्डे को पूरा दिन सूरज बादलों के बीच से बाहर नहीं आया, वहीं मंडे नाइट हल्की-फुल्की बूंदाबांदी ने परेशानी पहले ही बढ़ा दी थी जिसका असर ट्यूज्डे को भी जारी रहा। वहीं वेंस्डे को एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और हवाओं के साथ निकली तेज धूप ने सारा दिन उन्हें फिर परेशान किया।

वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से मौसम में यह अनइवेन चेंज हो रहा है। दो दिन के बाद थोड़ा राहत मिलने की उम्मीद है।

- जेपी गुप्ता, मौसम एक्सपर्ट

Posted By: Inextlive