सख्त हुए मौसम के तेवर
- 38 के पार पहुंचा पारा, दिनभर धूप करती रही परेशान
- आगे और सख्त होगा मौसम, राहत के आसार नहीं - पिछले 15 दिनों तक काफी हुई है उठापटक GORAKHPUR : मौसम के सख्त तेवर का सिलसिला लगातार जारी है। इन दिनों सख्ती और भी बढ़ गई है। सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप लोगों को घरों में कैद किए हुए है। हालत यह है कि लोग बमुश्किल घरों से बाहर आ रहे हैं। मौसम एक्सपर्ट्स की मानें तो पूरे हफ्ते मौसम यूं ही परेशान करेगा और धूप और भी तेज होगी, जिससे मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर में भी इजाफा होगा। 10 मई के आस-पास थोड़ा बादल आने के आसार हैं, लेकिन मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव होने की वजह से चेंजेज पॉसिबल हैं। सुबह से ही बढ़ी सख्तीपिछले हफ्ते काफी परेशान करने के बाद संडे से मौसम के तेवर चेंज होने लगे। मंडे को सुबह से ही मौसम की सख्ती बढ़ गई और धूप परेशान करने लगी। दोपहर होते-होते हालत और भी खराब हो गई। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर जहां 38 डिग्री सेंटीग्रेट के पार हो गया, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर में भी बढ़त दर्ज की गई। इतना ही नहीं संडे को देर रात चल रही हवाओं से मिली राहत के बाद सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा।
लू के थपेड़ों ने किया परेशान मौसम की सख्ती के साथ ही चल रही हवाओं ने गोरखपुराइट्स की परेशानी और भी बढ़ा दी। दोपहर होते-होते हवाएं लू में चेंज हो गई और गर्म हवाओं की वजह से लोगों का रास्ता चलना दूभर हो गया। लू के थपेड़ों ने लोगों को हेलमेट के साथ ही मुंह पर कपड़ा बांधकर चलने के लिए मजबूर कर दिया। गर्म लू से बचने के लिए लोग सड़क पर लगी दुकानों से गमछा खरीदते नजर आए। वहीं आस-पास लगी जूस की दुकानों पर भी भीड़ जमा रही। पिछले दिनों हुई है काफी उठापटकमौसम के साथ कुदरत का कहर लोगों को तबाह करने पर उतारू है। पिछले फ्राइडे से मौसम की उठापटक का सिलसिला जारी है। फ्राइडे को हल्की बरसात के बाद सैटर्डे को आए भूकंप ने लोगों को हिलाकर रख दिया। वहीं संभलने की कोशिश कर रहे लोगों को संडे को दोबारा आए भूकंप ने झटका दिया। दो दिन लगातार आए भूकंप के झटकों से लोग अभी उबर ही रहे थे कि ट्यूज्डे को तेज हवाओं के साथ छाई घंघोर घटाओं ने उनका डर और बढ़ा दिया। वहीं वेंस्डे के बाद मौसम की सख्ती का सिलसिला शुरू हुआ, जो संडे तक अपने पीक पर पहुंच गया। अब पारा लगातार बढ़ रहा है, जिसकी वजह से मौसम की सख्ती भी लोगों को परेशान कर रही है।
Temperature Date Max Min 3 May 37.5 20.1 2 May 37.8 23.7 1 May 35.0 23.3 30 April 33.5 22.8 29 April 32.8 20.3 28 April 29.1 19.1 27 April 32.2 20.8 26 April 31.8 19.6 25 April 32.9 19.2 24 April 36.2 23.8 मौसम में आगे राहत के कोई आसार नहीं हैं। मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर बढ़ेगा, जिससे गर्मी भी बढ़ेगी। - जेपी गुप्ता, वेदर एक्सपर्ट