Gorakhpur News : बॉक्सर्स के बीच जद्दोजहद जारी, आज होंगे फाइनल मुकाबले
गोरखपुर (ब्यूरो)।शनिवार को हुए मुकाबलों में खिलाडिय़ों के बीच जद्दोजहद जारी रही। रविवार को सुबह से ही मुकाबलों का दौर शुरू हो जाएगा। देर शाम इसका समापन होगा। समापन समारोह के चीफ गेस्ट सांसद रवि किशन शुक्ल होंगे। तीन में वॉक ओवर
शनिवार को सिर्फ तीन मैच में वॉक ओवर दिया गया, इसमें 66 किलो और 70-75 किलो वेट कैटेगरी के मुकाबले शामिल हैं। जबकि चार मैचेज में खिलाड़ी नॉक आउट हो गए। इसमें दो खिलाड़ी पहले राउंड में ही बाहर हो गए। मेरठ हॉस्टल के अनुराग भारती ने लखनऊ के सूरज तिवारी को पहले ही राउंड में धराशयी कर दिया, जिसके बाद रेफरी को खेल वहीं खत्म करना पड़ा, जबकि कानपुर के पास और गोरखपुर के आलोक के मैच में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इसमें गोरखपुर को जीत मिली। ऐसे ही गोरखपुर के रवि गौड़ ने 50-52 केजी वेट कैटेगरी के मुकाबले में मुरादाबाद के विकास कुमार को दूसरे राउंड में बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं मेरठ के डैनी ने सहारनपुर के प्रियांशु को तीसरे राउंड में बाहर कर दिया।यह रहा रिजल्ट - वेट कैटेगरी - विनर - रनर44-46 केजी लक्ष्य सिंह परिहार, आगरा - अरविंद कुमार, वाराणसी
44-46 केजी आर्यन शर्मा, मेरठ - प्रणव दुबे, गोरखपुर46-48 केजी राज, प्रयागराज - शिवम गुप्ता, झांसी हॉस्टल46-48 केजी अभिषेक कुमार, वाराणसी - शुभम पासवान, गोरखपुर48-50 केजी विरेंद्र राजभर, वाराणसी - आशुतोष सिंह, झांसी हॉस्टल48-50 केजी अनुराग भारती, मेरठ हॉस्टल - सूरज तिवारी, लखनऊ50-52 केजी विजय पटेल, मेरठ - अनस अब्बासी, झांसी50-52 केजी रवि गौड़, गोरखपुर - विकास कुमार, मुरादाबाद52-54 केजी सुंदरम यादव, प्रयागराज - अजहर अली, गोरखपुर52-54 केजी उज्जवल कुमार, झांसी हॉस्टल - संदेश हलधर, बरेली54-57 केजी यश कुमार, आजमगढ़ - मुकुल प्रगर, मेरठ54-57 केजी आलोक नाथ प्रजापति, गोरखपुर - पारस, कानपुर57-60 केजी डैनी, मेरठ - प्रियांशु पंवार, सहारनपुर57-60 केजी जनित सिंह, आगरा - शुभम सिंह, गोरखपुर66-70 केजी गौरीश गुप्ता, कानपुर - मो। जुबैर, अलीगढ़
70-75 केजी रोहित यादव, वाराणसी - पियुष राज यादव, गोरखपुर70-75 केजी मो। असलीन खान, लखनऊ - वैदिक तोमर, मेरठ