- एनडीआरएफ जवानों खोजकर निकाला

- देर शाम दोनों का एक साथ हुआ दाह संस्कार

GORAKHPUR: बरहुआ के पास नहाने में डूबे दूसरे किशोर का शव राजघाट में मिला। रविवार की सुबह एनडीआरएफ जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर बालक की डेड बॉडी बरामद कर ली। बालक का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनकी चीख-पुकार से हर किसी की आंखें भर आई। लोग उस मनहूस घड़ी को कोसते रहे जिसने पल भर में परिवार की खुशियां छीन लीं। बेटे की डेड बॉडी देखकर बिलख रहे परिजनों को लोग दिलासा देते रहे। देर शाम दोनों किशोरों का एक साथ अंतिम संस्कार कराया गया।

रविवार की सुबह मिली थी डेड बॉडी

खजनी एरिया के छपिया निवासी संदीप और प्रिंयाशु शनिवार की दोपहर बरहुआ के पास राप्ती नदी में नहाने गए। गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गए। गांव के लोगों की सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे। तहसील प्रशासन की सूचना पर एनडीआरएफ की मदद मांगी गई। दोपहर करीब डेढ़ बजे नदी तट पर पहुंचे एनडीआरएफ जवानों ने पानी में बच्चों की तलाश की। करीब पौने तीन बजे जवानों ने संदीप की डेड बॉडी बरामद कर ली। लेकिन दूसरे बालक का पता नहीं चल सका। अंधेरा होने पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया। रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे से एनडीआरएफ ने दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद जवानों ने साढ़े सात बजे प्रियांशु की डेड बॉडी बरामद कर ली।

गांव में मातम, सिस्टम पर सवाल

खजनी के छपिया गांव के दो बच्चों की मौत से पूरा एरिया दहल गया है। गांव में किसी के घर चूल्हे नहीं जले। रविवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद दोनों बालकों का अंतिम संस्कार राप्ती नदी के राजघाट में कराया गया तो लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। परिजनों के साथ-साथ नदी घाट पर मौजूद हर व्यक्ति रो पड़ा। लोगों ने उस मनहूस घड़ी को जमकर कोसा जिस समय वह दोनों नहाने निकले। लोगों ने कहा कि बड़ों की बात मान लेते तो जान न जाती।

Posted By: Inextlive