गर्मी व बिजली कटौती की मार से पब्लिक हुई बेहाल
थर्सडे की रात बिछिया और इलाहीबाग एरिया में पूरी रात गुल रही बिजली
- रोस्टिंग और लोकल फॉल्ट ने बढ़ाया दायरा - सिटी में कई जगह हुए फॉल्ट GORAKHPURपारे के साथ ही बिजली की कटौती भी बढ़ती जा रही है। रूटीन, इमरजेंसी और लोकल फॉल्ट की कटौतियों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। थर्सडे की नाइट सिटी में सबसे अधिक उमस वाली गर्मी थी तो सिटी में गर्मी भी उस तरह से कटी। सिटी में रोस्टिरिंग के नाम पर 7 घंटे तक बिजली गुल हुई वहीं सिटी के दो एरिया में लोकल फॉल्ट के कारण 35 हजार से अधिक घरों में पूरी रात बिजली गुल रही। सुबह-सुबह बिजली न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह सबसे ज्यादा प्रॉब्लम बिछिया और इलाहीबाग एरिया में हुई। 20 हजार घरों में पूरी रात रहा अंधेराशाहपुर सब स्टेशन पर रात 9 बजे से लेकर रात 11.30 बजे तक बिजली गुल रही। इस दौरान लोगों को नींद ही आई। 12.05 बजे मोहद्दीपुर 132 केवीए सब स्टेशन से शाहपुर सब स्टेशन सप्लाई करने वाली 33 हजार केवीए के फीडर में खराबी आई गई। इस खराबी के कारण शाहपुर सब स्टेशन से जुड़ी 20 हजार से अधिक पब्लिक को पूरी रात पसीने पोछते बीत गया। मोहद्दीपुर के एक्सईएन संजय यादव ने बताया कि मोहद्दीपुर सब स्टेशन की फीडर की खराबी को 4 बजे भोर में सही कर दिया गया, लेकिन उसके बाद शाहपुर सब स्टेशन से बिछिया एरिया में सप्लाई करने वाली 11 हजार वोल्ट के फीडर का जंपर उड़ गया, जिसके कारण बिछिया में सुबह 7 बजे बिजली सप्लाई चालू हो पाई।
इलाहीबाग में सुबह 10 बजे आई बिजली सिटी में गर्मी और रूटीन कटौती के साथ ही साथ लोकल फॉल्ट भी बढ़ गया है। थर्सडे नाइट रोस्टिरिंग के बाद जैसे ही बिजली आई बक्शीपुर सब स्टेशन से इलाहीबाग एरिया में सप्लाई वाले 11 हजार वोल्ट के फीडर थर्सडे नाइट 1 बजे फॉल्ट हो गया। फॉल्ट होने के कारण इलाहीबाग के 15 हजार घरों की बिजली गुल हो गई। इलाहीबाग एरिया के एसडीओ ने बताया कि ओवरलोड के कारण तीन जगह फॉल्ट हो गया था। जिसको सही करने में समय लग गया। इलाहीबाग में फ्राइडे मार्निग 10 बजे बिजली सप्लाई चालू हो पाई।