हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर थाना घेरा
- 17 मई को रोहिन नदी से बरामद हुई थी अधेड़ की लाश
- घटना के बाद पुलिस ने चार को पकड़ा लेकिन बाद में छोड़ दिया AKATAHWA GHAT: पीपीगंज थाना क्षेत्र के बुढेली सौरहा टोले के लोगों ने सोमवार को पीपीगंज थाने का घेराव किया और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। आरोप है कि पुलिस हत्यारोपियों का बचाव कर रही है। पुलिस ने चार हत्यारोपियों को हिरासत में लिया था लेकिन उन्हें छोड़ दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर थाने का घेराव कर रहे लोगों को शांत कराया। मिली थी लाशबुढेली के सौरहा टोले के रहने वाले रामकेरा का शव 17 मई को कोमर टोला के पास रोहिन नदी से बरामद की गई थी। रामकेरा के भाई शिवमोहन ने थाने पर तहरीर देते हुए भाई के हत्या की आशंका जताई। इस संबंध में कुछ लोगों को आरोपित किया गया। आरोप है कि पुलिस ने गांव के ही सतीश, सुनील, रोजन और अनिरुद्ध को कुछ ही देर बाद धर दबोचा लेकिन उन्हें जेल भेजने की बजाय कुछ देर बाद ही छोड़ दिया। इस संबंध में कई बार पीडि़त परिवार ने थाने का चक्कर लगाया लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस पर आरोपरामकेरा की पत्नी रीता देवी सोमवार को गांव की महिलाओं और अन्य लोगों को लेकर थाने पहुंच गई और घेराव किया। घेराव कर रहे ज्ञानमती देवी, जोखनी देवी, सावित्री देवी, धनई, रामू, जितन, विनोद, इलाईची देवी, रामभवन, निलम देवी, पूर्व प्रधान बालकेश, बसपा प्रत्याशी आनन्द निषाद आदि ने आरोप लगाया कि पुलिस हत्यारोपियों का बचाव कर रही है। उन लोगों ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सबको शांत कराया। परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि कुछ दिन के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो अब वे एसएसपी कार्यालय पहुंचेंगे।
मामला कुछ संदिग्ध लग रहा है। मामले की गहराई तक पहुंचने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। - प्रभातेश कुमार, थानाध्यक्ष, पीपीगंज