उरुवा में दिनभर रेंगती रही गाडि़यां
- बाजार में भीषण जाम से परेशान रहे लोग
URUVA BAZAR: उरुवा बाजार कस्बे में यूं तो जाम आम बात है लेकिन गुरुवार को पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। इससे व्यापारी, खरीददार, राहगीर सब परेशान रहे। सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण होने के कारण जाम खत्म होने में शाम हो गया। दोनों तरफ अतिक्रमणउरुवा कस्बे में चौक पर सड़क के दोनों तरफ दर्जनों ठेले आड़े-तिरछे लगते हैं। इसके अलावा सुबह से शाम तक जीप, टेम्पो वाले अपनी गाडि़यां बेतरतीब खड़ी कर देते हैं और सवारियां भरते हैं। इससे रोड का पता ही नहीं चलता। आधी रोड स्टैंड बन जाती है और आधी पर बाजार लग जाता है। इस रोड से गुजरने वाली गाडि़यों के चालक हॉर्न बजाते रहते हैं लेकिन उसका कोई असर नहीं होता। गुरुवार को सुबह 9 बजे ही रोड पर जाम लग गया। इस दौरान जाम हटाने के लिए कोई पुलिस वाला नहीं पहुंचा। पुलिस के नहीं पहुंचने से बाजार में शाम तक जाम की स्थिति रही।
जाम की समस्या के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। - अमरजीत यादव, एसओ, उरुवा