- 43 डि.से। पहुंचा मैक्सिमम टेम्प्रेचर

- 1.6 डि.से। की दर्ज की गई बढ़त

- 38.0 डि.से। होता है अप्रैल में औसत मैक्सिमम टेम्प्रेचर

- 5 डिग्री ज्यादा था बुधवार को टेम्प्रेचर

GORAKHPUR: दो दिन राहत देने के बाद बुधवार को मौसम ने अचानक तीखे तेवर अख्तियार किया। पारा मंगलवार की तुलना में 1.6 डिग्री चढ़कर 43 डिग्री सेल्शियस पर जा पहुंचा। नतीजा भीषण गर्मी, आग बरसाती धूप और झुलसा देने वाले लू के थपेड़ों के रूप में सामने आया। आंकड़ों की माने तो बुधवार को 43.0 डिग्री पर पहुंच बनाकर पारे ने गोरखपुर में अप्रैल के महीने में पिछले पांच साल का रिकार्ड तोड़ा है। इससे पहले 2010 में 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री पहुंचा था, जो अब तक का सर्वाधिक टेम्प्रेचर है। 2010 के बाद कभी भी पारा अप्रैल में 43 डिग्री तक नहीं पहुंचा है। लेकिन बुधवार को इसने पांच साल में अब तक की सबसे ऊंची पहुंच बनाई।

तवे सी तपती रही जमीन

बुधवार को मौसम के तीखे तेवर का अंदाज सुबह ही हो गया जब 9 बजे ही धूप असहनीय महसूस होने लगी। 10 बजे के करीब हवा गर्मी से दहकने लगी। दोपहर 12 बजे जहां जमीन गर्म तवे सी तपने लगी वहीं हवा ने लू की शक्ल अख्तियार कर ली। इसके बाद तो हर कोई राहत की तलाश करने लगा। धूप में कुछ मिनट भी खड़ा होना मुश्किल हो गया। इतना ही नहीं, छांव में भी लू के थपेड़ों ने चैन लेना दुश्वार कर दिया।

अभी और सताएगी गर्मी

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक अभी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। आने वाले दिनों में टेंप्रेचर और चरम पर होगा। इससे तेज चिचिलाती धूप के साथ लू सताएगी। यदि पुरवा हवा का असर हुआ तो लू से ज्यादा उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। डॉ। शफीक का अनुमान है कि अप्रैल के बचे हुए दिनों में मैक्सिमम टेंप्रेचर 41-44 डिग्री के बीच व मिनिमम टेंप्रेचर 25-27 डिग्री के बीच बना रह सकता है।

टूट भी सकता है रिकार्ड

इस सीजन में इससे पहले चार बार पारा 41 डिग्री के पार जा चुका है, लेकिन मैक्सिमम टेंप्रेचर 43.0 डिसे तक पहुंच जाने से बुधवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन साबित हुआ है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान पर यकीन करें तो इस सीजन में 2010 का रिकार्ड भी टूट सकता है। आगे मौसम के शुष्क रहने की पूरी उम्मीद है और ऐसे में पछुआ गर्म हवा से पारा 44 डिग्री तक पहुंच जाए तो भी हैरानी की बात नहीं।

इस बार के पांच सबसे गर्म दिन

डेट मैक्सिमम मिनिमम

20 अप्रैल 43.0 26.8

15 अप्रैल 41.8 21.5

11 अप्रैल 41.6 26.8

19 अप्रैल 41.4 22.2

10 अप्रैल 41.2 23.5

(नोट- सभी आंकड़े डिग्री सेल्शियस में)

पांच साल में अप्रैल महीने का मैक्सिमम टेंप्रेचर

साल डेट टेंप्रेचर

2016 20 अप्रैल 43.0

2015 22 अप्रैल 39.6

2014 26 अप्रैल 40.9

2013 30 अप्रैल 40.5

2012 25 अप्रैल 40.4

2011 24 अप्रैल 39.2

2010 20 अप्रैल 43.5

(स्रोत-भारतीय मौसम विज्ञान विभाग)

बीते पांच दिनों का टेंप्रेचर

डेट मैक्सिमम मिनिमम

20 अप्रैल 43.0 26.8

19 अप्रैल 41.4 22.2

18 अप्रैल 35.2 21.5

17 अप्रैल 35.8 21.9

16 अप्रैल 41.3 22.0

15 अप्रैल 41.8 21.5

14 अप्रैल 38.9 25.2

आने वाले दिनों का टेंप्रेचर

डेट मैक्सिमम मिनिमम

21 अप्रैल 25.0 41.0

22 अप्रैल 26.0 42.0

23 अप्रैल 27.0 41.0

24 अप्रैल 27.0 41.0

25 अप्रैल 27.0 41.0

26 अप्रैल 27.0 42.0

Posted By: Inextlive