पांचवीं वारदात करने आए थे बड़हलगंज
- टेढि़या बंधे पर पब्लिक ने घेरकर पकड़ा
- ट्रक लूटने के लिए लूटकर लाए थे कार द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: बड़हलगंज में पकड़े गए दो बदमाशों को पुलिस ने ट्यूज्डे को जेल भेजा। बड़हलगंज पहुंची सिलीगुड़ी पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ की। कोलकाता में एक्टिव गैंग के अन्य बदमाशों पर कार्रवाई सिलीगुड़ी पुलिस करेगी। बदमाशों ने ट्रक लूट की वारदातों के लिए फोर व्हीलर लूटा। लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। ड्राइवर को ढकेलकर भागते बदमाशमंडे दोपहर बड़हलगंज एरिया के टेडि़या बंधे के पास पब्लिक ने कार की डिक्की में बांधकर रखे गए युवक को देखा। शक होने पर लोगों ने कार सवार युवकों से सवाल जवाब किया तो बदमाशों ने असलहा निकाल लिया। पब्लिक की मदद से पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों सिलीगुड़ी से प्रापर्टी डीलर दिलीप अग्रवाल के कार चालक संजय शाह को अगवा किया जिसे बड़हलगंज एरिया में फेंककर भागने की योजना थी।
पांच वारदात कर चुके थे बदमाशबदमाशों की पहचान आजमगढ़ जिले के बघरा तरवा के संजय यादव और रामानंद के रूप में हुई। दोनों सिलीगुड़ी में कमाने गए। वहां लोकल बदमाशों से मिलकर लूटपाट करने लगे। 10 ट्रक ड्राइवर्स का ग्रुप बनाकर लूट करने लगे। इस गैंग ने सिलीगुड़ी में दो ट्रक और दो बाइक लूट की वारदात की। पांचवीं वारदात में बड़हलगंज की तरफ आए। ड्राइवर को फेंकने के बाद कार का नंबर प्लेट बदलकर उसका इस्तेमाल करते। कार से ट्रक लूटने की योजना थी। तीन साल से एक्टिव गैंग के मेंबर्स लूट की व्हीकल सिलीगुड़ी के सलीम को बेचते रहे।
पकड़े गए बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। सिलीगुड़ी से आई पुलिस टीम ने पूछताछ की। गैंग में शामिल अन्य बदमाशों पर सिलीगुड़ी पुलिस कार्रवाई करेगी। ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण