मेरे जीजा के फ्रेंड ने मुझसे शादी रचाने का वादा कर मुझसे कई शारीरिक संबंध बनाए जिसका उसने वीडियो भी बना लिया था.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जीजा के साथ ही वह मुंबई में काम करता है। कुछ दिन पहले मैं दीदी के ससुराल संतकबीर नगर गई थी, तभी उससे मेरी दोस्ती हुई थी। उसने मुझे एक मोबाइल भी दिया था, जिससे मेरी रोज बात भी होती थी। जब मैंने उसपर शादी का प्रेशर बनाया तो वह वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। जब मैंने यह बात घरवालों को बताई तो वह मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो गया। यह तो केवल एक युवती की पीड़ा है, प्रेजेंट टाइम में सभी थानों और अधिकारियों के पास ढेरों ऐसे मामले आ रहे हैं, जिसमे रेप का मुकदमा दर्ज भी किया जा रहा है। सामने आए कुछ मामलेशादी का सपना दिखा तीन साल तक दुष्कर्म


गुलरिहा एरिया में 10 नवंबर 2023 को एक मामला सामने आया। यहां की एक युवती को शादी का झांसा देकर युवक तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा। युवती यह आरोप लगाते हुए युवक पर कार्रवाई करने के लिए थाने में तहरीर भी दी है। युवती का आरोप है कि अब युवक शादी से मुकर रहा है। उसकी कहीं और शादी तय हो गई है। यही नहीं युवक की शादी तय होने की बात जानकर युवती ने कीटनाशक पदार्थ खाकर अपनी जान देने की भी कोशिश की। परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर युवती की जान बचाई। शादी से पहले प्यार, मिला धोखापिपराइच एरिया में मई 2023 में एक मामला सामने आया। यहां एक युवती जिसके पिता की मौत हो चुकी है। वह अपनी मां के साथ अकेली रहती है। एक साल पहले युवती की शादी गुलरिहा क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर 2 निवासी युवक से शादी तय हुई थी। इसी बीच युवती के घर युवक का आना-जाना शुरू हो गया। आरोप है कि शादी का झांसा देकर वह युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। इसी बीच 28 मई को दोनों की शादी की डेट तय हो गई। लेकिन युवक ने पैसे की डिमांड कर शादी तोड़ दी। जिसके बाद युवती ने लिखित तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। शादी का झांसा देकर बनाया अश्लील वीडियो

गोला एरिया में एक मामला 9 अक्टूबर को सामने आया। यहां एक महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ खजनी निवासी रिश्तेदार ने साल 2022 में घर में अकेला पाकर रेप किया और अश्लील वीडियो बना लिया। उस समय बेटी नाबालिग थी। इसके बाद वह जब भी बेटी को अकेला पाता जोर जबरदस्ती करता रहता था। इसी बीच शादी का झांसा देकर जून 2023 में वह बेटी को भगाकर रुस्तमपुर स्थित एक घर पर लाया। जहां पर दोस्तों के साथ बेटी को नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप भी किया। शादी एक अटूट रिश्ता होता है, जिसमे सामाज के लोग शामिल होते हैं, उसे सामाजिक स्वीकृति मिलती है। आज कल यूथ बिना सोचे समझे किसी से भी रिश्ता बना ले रहे हैं या फिर साथ रहने लग रहे हैं। घर वालों से छिपाकर किया गया यह कृत्य बाद में उन्हें परेशानी और बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दे रहा है। यूथ को गंभीर होना होगा, सही और गलत की पहचान उन्हें खुद करनी होगी। जल्दबाजी और दिखावे में बनाए हुए रिश्ते मौज मस्ती में ही खत्म हो जाते हैं। उसमे गंभीरता नहीं होती है।प्रो। संगीता पाण्डेय, समाज शास्त्र, एचओडी, डीडीयूजीयूइधर अधिकतर मामले ऐसे आ रहे हैं। जिसमे शादी का झांसा देकर रेप की बात सामने आ रही है। ऐसे केसेज को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज करवाई जाती है। गल्र्स को खुद भी अच्छे बुरे की पहचान करनी होगी। इंदू भा सिंह, एसपी क्राइम

Posted By: Inextlive