दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी और रोवर्स एंड रेंजर्स की ओर से गुरुवार को 'वल्र्ड हेल्थ डेÓ की पूर्व संध्या पर गेस्ट हाउस में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मेन गेट तक जागरूकता रैली निकाली गई.


गोरखपुर (ब्यूरो)।कार्यक्रम के अध्यक्ष और सेल्फ फाइनेंस डायरेक्टर प्रो। विनय कुमार सिंह ने संतुलित आहार और स्वास्थ्य का महत्व बताते हुए कहा कि संतुलित आहार से आपके शरीर को सभी जरूरी न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं। ताजे फल, सब्जियां और साबुत अनाज अपनी नियमित डाइट में शामिल करने से शरीर को ऊर्जा मिलती है और शारीरिक ग्रोथ ठीक से होती है।जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित
चीफ गेस्ट बापू पीजी कॉलेज के एचओडी डॉ। राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि विश्व की 30 फीसदी आबादी आज भी जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित है। स्वास्थ्य मानव का आधारभूत अधिकार है। समाज के प्रत्येक सदस्य को बिना किसी आर्थिक कठिनाइयों के स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए। होटल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के प्रभारी समन्वयक दीपेंद्र मोहन सिंह ने कार्यक्रम का संचालन और विषय प्रवर्तन किया। स्टूडेंट्स ने स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित पोस्टर प्रेजेंटेशन किया। इस अवसर पर मो। कुरेश खान, प्रसनजीत सिंह, डॉ। अनुपम सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive