बच्ची के ऊपर गिरी चाय, मेडिकल रेफर
- बिहार संपर्क क्रांति में पेंट्रीकार वेंडर की लापरवाही से हुई घटना
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 3 वर्षीय बच्ची शाइस्ता पर चाय का पूरा कंटेनर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। चाय से जलने के बाद उसकी मां बच्ची को लेकर कौआबाग क्रॉसिंग के पास ही उतर गई। करीब आधे घंटे तक बच्ची वहीं तड़पती रही लेकिन उसकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं था। एक रेलकर्मी ने उसे बिलखते देख 108 नंबर पर फोन कर एम्बुलेंस बुलवाकर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेज दिया। बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वेंडर ने जानबूझकर गिराई है चायमहिला परवीन के साथ ही दिल्ली जा रहे उसके भाई हैदर अली का आरोप है कि पेंट्रीकार वेंडर ने जानबूझ कर कंटेनर उस बच्ची पर गिरा दिया, जिससे वह झुलस गई। हैदर की मानें तो जनरल कोच में इमरजेंसी विंडो के पास जितने भी पैसेंजर्स बैठे थे, वेंडर उन्हें हटने के लिए कह रहा था। बार-बार कहने के बाद भी जब कोई नहीं हटा तो उसने अंदर खड़े दूसरे वेंडर को बाहर से इमरजेंसी विंडो के थ्रू चाय का कंटेनर जबरदस्ती अंदर देने लगा। इस बीच कंटेनर का ढक्कन खुल गाय और वहां बैठे पैसेंजर्स पर चाय गिर गई। इसकी चपेट में दरभंगा से दिल्ली जा रही तीन वर्षीय शाइस्ता आ गई और बुरी तरह से झुलस गई।