दिल्ली में फैले इंफ्लूएंजा के नए स्ट्रेन एच-3 एच-2 की जांच के लिए किट आ गई है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने एक सप्ताह पहले ऑर्डर किया था.


गोरखपुर (ब्यूरो)।शुक्रवार को 96 किट पहुंची। डॉक्टर्स व टेक्नीशियनों ने ट्रायल कर तैयारी पूर कर ली है। इसकी सूचना हेल्थ डिपार्टमेंट व बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू अस्पताल को दे दी गई है। शनिवार से जांच शुरू कर दी जाएगी। दिल्ली में इंफ्लूएंजा के नए स्ट्रेन के फैलने के बाद सरकार ने इसके बचाव व सतर्कता के लिए निर्देश दिया था। इस बदलते मौसम में इंफ्लूएंजा के लक्षणों वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज व एम्स में 30 परसेंट मरीज सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार व सांस फूलने की शिकयत लेकर पहुंच रहे हैं। ये कोविड के साथ ही इंफ्लूएंजा के भी लक्षण हैं। लेकिन अभी तक जांच किट न होने से यह पता नहीं चल पाया कि जिले में इंफ्लूएंजा के नए स्ट्रेन का प्रकोप है या नहीं। अब किट आ गई है, जांच से नए स्ट्रेन के बारे में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।


इंफ्लूएंजा के नए स्ट्रेन की जांच के लिए 96 किट आई है। उन्हीं मरीजों के सैंपल की जांच की जाएगी जो सर्दी-जुकाम, बुखार से एक सप्ताह से अधिक समय से पीडि़त हैं। क्योंकि यह वायरल फीवर का भी समय चल रहा है। सामान्य इंफ्लूएंजा एक सप्ताह में ठीक हो जाता है।

- डॉ। अमरेश कुमार सिंह, एचओडी माइक्रोबायोलॉजी विभाग, मेडिकल कॉलेज

Posted By: Inextlive