आगामी 4 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर आ रहे हैं. नाइट हॉल्ट कर 5 जून की सुबह महामहिम संतकबीर नगर स्थित कबीर परिनिर्वाण स्थली मगहर जाएंगे. जहां गीडा के उद्योगपति चेम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज के मेम्बर महामहिम का वेलकम करेंगे. इस दौरान टेराकोटा के कलाकारों द्वारा तैयार किए जा रहे 16 इंच के संतकबीर और 18 इंच की गणेश की प्रतिमा महामहिम को भेंट करेंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो).भठहठ इलाके के औरंगाबाद निवासी टेराकोटा कलाकार अखिलेश प्रजापति ने बताया, उन्हें 25 मई को संतकबीर और गणेश की प्रतिमा बनाने का ऑर्डर मिला। उन्होंने बताया, हम लोग 26 मई से काम में लग गए। राष्ट्रपति आगमन के पहले ही सभी प्रतिमा तैयार करनी हैं। इसलिए हम लोग सुबह से शाम तक करीब 12 से 15 घंटे केवल यही काम कर रहे हैं। 31 मई तक प्रतिमा तैयार हो जाएंगी। बना रहे 9 प्रतिमाअखिलेश ने बताया, 16 इंच संतकबीर की 5 प्रतिमा बन रही हैं और 18 इंच के गणेश की 4 प्रतिमा तैयार की जानी हैं। ये काम इतने कम दिनों में संभव नहीं था। इसलिए इस काम में मेरे साथ राकेश प्रजापति और पप्पू प्रजापति भी हाथ बंटा रहे हैं। कबीर स्थली पर गिफ्ट करेंगे मूर्ति
टेराकोटा के कलाकारों की कला देश विदेश में फेमस है। ओडीओपी के तहत टेराकोटा गोरखपुर की पहचान है। गीडा के उद्योगपति प्रवीण मोदी ने बताया, कबीर और गणेश की मूर्ति टेराकोटा कलाकारों द्वारा तैयार कराई जा रही है। टेराकोटा के कलाकार उसको अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। मगहर स्थित कबीर परिनिर्वाण स्थली पर राष्ट्रपतिको चेम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद अजीत सरिया और पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल और प्रवीण मोदी सबसे पहले शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान करेंगे। इसके बाद टेराकोटा कलाकारों द्वारा तैयार मूर्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को गिफ्ट करेंगे। लगाएंगे चंदन और रुद्राक्ष के पौधेप्रवीण मोदी ने बताया, पांच जून को पर्यावरण दिवस है। इसलिए हम लोग कबीर परिनिर्वाण स्थली पर चंदन, रुद्राक्ष, सेमर समेत अन्य पौधे महामहिम के हाथों से लगवाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे पर्यावरण को हरा-भरा करने का एक संदेश भी पब्लिक में जाएगा। गीडा में लगाएंगे हजारों पौधेप्रवीण मोदी ने बताया, संतकबीर नगर के मगहर स्थित कबीर परिनिर्वाण स्थली पर राष्ट्रपति के प्रोग्राम को अटेंड करके हम लोग गीडा आएंगे। पर्यावरण दिवस के अवसर पर गीडा में भी हजारों पौधे सारे उद्योगपति मिलकर लगाएंगे।

Posted By: Inextlive