अब रोडवेज बस स्टेशनों पर टेराकोटा से बने आकर्षक मूर्तियों के स्टॉल लगाए जाएंगे. परिवहन निगम के प्रबंधक निदेशक ने ओडीओपी को लेकर सभी आरएम और एमआरएम को दिशा-निर्देश दिए हैं ताकि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ कामगारों को भी रोजगार दिया जा सके.


गोरखपुर (ब्यूरो)।शासन ने जिला हेडक्वार्टर के सभी बस स्टेशनों पर वन डिस्ट्रिक-वन प्रॉडक्ट को बढ़ावा देने की पहल की है।75 बस स्टेशनों पर खोलने की तैयारी
शासन के निर्देश आरएम कार्यालय और कचहरी बस स्टेशन पर ओडीओपी की लिस्ट में शामिल टेराकोटा की आकर्षण मूर्तियों के स्टॉल खोले जाने की तैयारी शुरू कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर रेलवे स्टेशनों की तरह प्रदेश के जिला हेडक्वार्टर स्थित 75 बस स्टेशनों पर भी ओडीओपी स्टाल खोले जाने हैं। इसकी तैयारी तेज कर दी गई है। गोरखपुर स्टेशन कैंपस में टेराकोटा के साथ रेलवे की तरह गीता प्रेस से संबंधित पुस्तकों के स्टॉल भी खोलने की स्कीम बन रही है। गोरखपुर और कचहरी में टेराकोटा के अलावा अन्य जिला हेडक्वार्टर स्थित बस स्टेशनों के लिए स्थानीय उत्पाद सलेक्ट किए जा रहे हैं। देवरिया के सजावट के समान, पडरौना में केला, महराजगंज में चिकनकारी व जरी जरदोजी, सिद्धार्थनगर में काला नमक चावल, बस्ती में काष्ठ कला और खलीलाबाद में ब्रास वेयर आदि स्थानीय उत्पादों के स्टाल खोलने की तैयारी है। शासन के निर्देश पर गोरखपुर व कचहरी सहित सभी जिला हेडक्वार्टर स्थित बस स्टेशन कैंपस में ओडीओपी के स्टाल खोले जाएंगे। इसके लिए ओडीओपी को सलेक्ट किया जा रहा है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।


पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन

Posted By: Inextlive