GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. पीसी त्रिवेदी मंडे को विदा हो गए. यूनिवर्सिटी के टीचर्स और एंप्लाइज ने उन्हें नम आखों से विदाई दी. इस दौरान प्रो. त्रिवेदी भी अपने जज्बातों को काबू न कर सके और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. यूनिवर्सिटी के वीसी का चार्ज लेने वाले यूनिवर्सिटी के सीनियर मोस्ट प्रोफेसर आरपी यादव ने उनके आंसू पोछ उन्हें चुप कराया. प्रो. पीसी त्रिवेदी का टेन्योर 18 जनवरी को पूरा हो गया.


प्रो। आरपी यादव ने सुबह 11 बजे लिया चार्जवीसी का टेन्योर पूरा होने के बाद कुलाधिपति प्रो। बीएल जोशी ने नए वीसी की जिम्मेदारी फिलहाल प्रो। आरपी यादव को सौंपी है। उन्होंने वीसी रेजिडेंस पर मंडे को सुबह 11 बजे चार्ज संभाल लिया। प्रो। यादव ने बताया कि उनकी प्रायॉरिटी यूनिवर्सिटी की गाड़ी को ट्रैक पर लाना होगी। इसके लिए जो भी एक्शन लेने होंगे, लिए जाएंगे। इसके साथ ही लूप होल दूर करने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ऑनलाइन फॉर्म भरवाने की बात भी कही। इस दौरान पूरा दिन यूनिवर्सिटी टीचर्स और कर्मचारी उन्हें मुबारकबाद देने के लिए आते रहे।

Posted By: Inextlive