- मौसम ने फिर बदली करवट, बूंदा बांदी से सर्द हुआ मौसम

- वहीं पश्चिम दिशा से चल रही हवाओं ने बढ़ाई परेशानी

GORAKHPUR : मौसम की उठापटक का सिलसिला फरवरी में भी जारी है। मौसम का बदलता मिजाज रोज नई परेशानी खड़ी कर रहा है। वेंस्डे को मार्निग में जहां तेज धूप ने लोगों को गर्म कपड़े उतारने पर मजबूर किया, वहीं देर शाम को पश्चिमी छोर से चली हवाओं ने एक बार फिर सिहरन बढ़ा दी। इसने ठंड में भी काफी इजाफा हो गया। मौसम एक्सप‌र्ट्स की मानें तो यह कोहरा और सर्द हवाएं गोरखपुराइट्स को अभी ब्8 घंटों तक यूं ही परेशान करती रहेगी। इस बीच सूरज का दीदार तो होगा, लेकिन इसके लिए दोपहर का इंतजार करना होगा। वहीं किसी दिन सूरज न दिखे यह भी पॉसिबल है।

थर्सडे को फिर महसूस हुई गलन

पिछले तीन दिनों से मौसम का रुख काफी नरम था, इस दौरान खिल रही धूप ने गोरखपुराइट्स को काफी राहत दे रखी थी। मगर वेंस्डे नाइट हुई हल्की-फुल्की बूंदा-बांदी ने मौसम के मिजाज को एक बार फिर चेंज कर दिया। इसकी वजह से थर्सडे को पूरे दिन तेज हवाएं चलती रहीं और लोगों को सर्दी का अहसास कराती रहीं। देर सुबह तक कोहरा छाया रहा और इस दौरान दिनभर सूरज की लुका-छिपी का सिलसिला जारी रहा।

कुछ असर पश्चिम का भी

एक तरफ जहां पूर्वी हवाओं ने गोरखपुराइट्स की परेशानी बढ़ाई है, वहीं रही सही कसर पश्चिमी इलाकों में हुई बारिश और बर्फबारी ने पूरी कर दी है। बारिश और बर्फबारी के बाद वहां की ठंड का असर यहां पर भी नजर आ रहा है। जिसकी वजह से कड़ी धूप में भी गलन महसूस हो रही है, वहीं कई बार बारिश की फुहार की तरह कोहरा गिर रहा है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, जिससे गोरखपुराइट्स को अभी कुछ दिन और राहत नहीं मिलने वाली है।

यूं चेंज हुआ टेंप्रेचर -

डेट मैक्सिमम मिनिमम

0भ् फरवरी ख्ब्.8 क्ख्.ब्

0ब् फरवरी ख्ब्.0 क्ख्.ख्

0फ् फरवरी ख्भ्.9 08.8

0ख् फरवरी ख्फ्.ब् 07.म्

0क् फरवरी ख्क्.फ् 07.म्

फोरकास्ट -

डेट मैक्सिमम मिनिमम

0म् फरवरी ख्ख्.0 क्क्.0

07 फरवरी ख्फ्.0 क्क्.0

08 फरवरी ख्फ्.0 क्ख्.0

09 फरवरी ख्भ्.0 क्ख्.0

क्0 फरवरी ख्म्.0 क्क्.ख्

Posted By: Inextlive