इस हफ्ते मौसम करेगा परेशान, बारिश के आसार
- संडे को बदला मौसम का मिजाज
- सुबह छाया रहा कोहरा, वहीं देर सुबह तक छाए रहे बादल GORAKHPUR : फरवरी खत्म होने को है। इसके बाद भी मौसम की बेरुखी और उठापटक का सिलसिला अब भी जारी है। कभी कड़ी धूप तो कभी कोहरे की वजह से गोरखपुराइट्स की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालत यह है कि मौसम की इस उठापटक से बच्चे से लेकर बड़े तक सभी बीमार पड़ रहे हैं। मंडे को मौसम ने एक बार फिर से करवट ली और दोपहर तक सूरज के दर्शन तक नहीं हो सके, उसके बाद बादलों की ओट से सूरज तो बाहर आया, लेकिन इसमें वह तपिश नहीं दिखी। मौसम एक्सपर्ट्स की मानें तो यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और ख्8 फरवरी तक हल्की फुल्की बारिश के आसार हैं। दिन में खुला रहेगा मौसमआने वाले दिनों में गोरखपुराइट्स को मौसम की यह आंख मिचौली यूं ही देखने को मिलेगी। मौसम एक्सपर्ट्स की मानें तो मार्निग में इस वीक हल्का-फुल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। दोपहर में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। इस दौरान मिनिमम टेंप्रेचर क्भ् डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा, वहीं मैक्सिमम टेंप्रेचर ख्7 से फ्0 के बीच रहने की पॉसिबिल्टीज है। मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर के बीच का गैप पूरे हफ्ते यूं ही बना रहेगा।
संडे को धूप तो मंडे को कोहरे ने किया परेशान मौसम की बेरुखी का सिलसिला यूं तो काफी दिनों से चल रहा है, लेकिन इसकी उठापटक दोबारा फ्राइडे से शुरू हुई। इस दौरान जहां मौसम का गर्म मिजाज कुछ ठंडा पड़ा और मंडे तक कोहरे ने दोबारा दस्तक दे दी। इससे पहले संडे को सुबह से कड़ी धूप ने गोरखपुराइट्स के पसीने छुड़ा दिए, जिसकी वजह से सभी तरह के गर्म कपड़ों की भी पैकिंग हो गई, जिन्हें मंडे को दोबारा निकालना पड़ा। यूं चेंज हुआ टेंप्रेचर - डेट मैक्सिमम मिनिमम क्8 फरवरी ख्म्.भ् क्भ्.ब् क्9 फरवरी ख्7.ब् क्फ्.भ् ख्0 फरवरी ख्7.म् क्ब्.ख् ख्क् फरवरी ख्8.फ् क्भ्.ख् ख्ख् फरवरी ख्8.ब् क्ब्.म् ख्फ् फरवरी ख्7.म् क्म्.भ् फोरकास्ट - डेट मैक्सिमम मिनिममख्ब् फरवरी क्भ्.0 क्भ्.0
ख्भ् फरवरी क्भ्.0 क्भ्.0 ख्म् फरवरी क्भ्.0 क्भ्.0 ख्7 फरवरी क्म्.0 क्म्.0 ख्8 फरवरी क्म्.0 क्म्.0