चढ़ता जा रहा पारा, गर्मी से हाल बेहाल
- रविवार को भी 41.6 डिसे रहा पारा, चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल
GORAKHPUR: गर्मी से अभी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। सूरज की तपिश और पछुआ हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। आलम यह है कि पांच साल का रिकार्ड तोड़ चुका पारा अब नए कीर्तिमान बना रहा है। बीते एक हफ्ते से पूर्वी यूपी का मौसम बदल गया है। तेज धूप और लू के थपेड़े लोगों को बेहल कर रहे हैं। सूरज की किरणें कहर बरपा रही है। लोगों को गर्मी से बचने के सारे उपाय ढेर होते जा रहे हैं। रविवार को चढ़ते पारे ने अप्रैल में गर्मी के पांच साल का रिकार्ड तोड़ दिया। रविवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि सोमवार को मौसम विभाग ने बेहद ही आंशिक राहत मिलने की बात कही थी। मगर दोपहर को जब सूरज की गर्मी पड़ी तो अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस हो गया।
नहीं मिली राहतहर किसी को सिर्फ इस बात की उम्मीद रही कि शायद पारा नीचे आएगा और गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इस बीच पारा और भी उपर जाने की संभावना है। फिलहाल 13 अप्रैल के बाद भी मौसम में कोई तब्दीली होने की संभावना जताई जा रही है। 15 अप्रैल तक मौसम विभाग ने बादल छाने के साथ बारिश होने का पुर्वानुमान लगाया है। इसके बाद ही मौसम में थोड़ी नमी आएगी।