उफ ये गर्मी, नहीं गिर रहा पारा
- बीते दो दिनों से लगातार बढ़ता जा रहा टेंप्रेचर
- 44 डिसे तक पहुंच सकता है तापमान GORAKHPUR: मौसम का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को 39.5 डिसे रहा पारा बुधवार को 42.3 डिसे पहुंच गया। सुबह से ही तेज धूप के साथ लू के थपेड़ों से लोग परेशान रहे। दिन चढ़ने के साथ ही उमस व गर्मी लगातार बढ़ती गई। हालांकि इस बीच बादल तो आए, लेकिन मौसम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। इस दौरान सिटी के लोग गर्मी व धूप से बचने की जुगत में लगा रहा। अभी और सताएगी गर्मीमौसम विभाग वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक अब मौसम की स्थिति और खराब हो सकती है। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल के बाद से गर्मी अपने चरम पर होगी। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर 44 डिसे तक पहुंच जाएगा। साथ ही पछुआ और दक्षिणी हवाएं भी चलेंगी। इससे मौसम में नमी रहेगी और बादल भी छाए रहेंगे जिस कारण गर्मी और बढ़ेगी। डॉ। शफीक ने कहा कि पूरे मई लोग गर्मी व उमस से बेहाल रहेंगे। मौसम सामान्य होने की संभावना 15 जून के बाद ही है।