- 10.4 डिग्री पहुंचा मिनिमम टेंप्रेचर, वहीं मैक्सिमम भी लुढ़का

- गलन करती रही परेशान, बादलों से बाहर नहीं निकल सका सूरज

GORAKHPUR: मौसम में गिरवाट का सिलसिला लगातार जारी है। पारा रोजाना लोएस्ट लेवल पर पहुंचकर नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है। सोमवार को भी टेंप्रेचर में गिरावट का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। इस दौरान मिनिमम टेंप्रेचर अब तक के अपने लोएस्ट लेवल पर पहुंच गया। मिनिमम टेंप्रेचर 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग की मानें तो आगे भी टेंप्रेचर में गिरावट का सिलसिला कुछ जारी रहेगा। आंकड़ों पर नजर डालें तो 16 दिसंबर तक घना कोहरा रहने की संभावना है।

नहीं हुए सूरज के दर्शन

सोमवार को मौसम काफी बेईमान रहा। इस दौरान सूरज की आस में बैठे लोगों को निराशा हाथ लगी और पूरा दिन सूरज के दर्शन नहीं हो सके। इतना ही नहीं सुबह से ही कोहरे का सिलसिला शुरू हो गया। कोहरा इतना घना था कि चलने पर बारिश की बूंदों सा अहसास हो रहा था। दोपहर करीब 12 बजे तक कोहरे का सितम यूं ही जारी रहा। इसके बाद लोगों ने उम्मीद लगाई कि धूप होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और लोगों को बदली और हवाओं के बीच ही दिनभर रहना पड़ा।

शाम होते-होते बढ़ गई गलन

मौसम की इस उठा-पटक के बीच लोगों की परेशानी बढ़ रही है। इस दौरान सर्द हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ाती रहीं। वहीं, शाम होते-होते गलन काफी ज्यादा बढ़ गई। वेदर एक्सपर्ट शफीक सिद्दीकी की मानें तो आगे भी डेंस फॉग रहेगा और ठंड और गलन में भी इजाफा होगा। अंडमान से शुरू हुए 'वर्दा' तूफान का रूट चेंज हो चुका है और वह साउथ की तरफ ही परेशानी बढ़ाएगा। पूर्वाचल के लोगों को इससे कोई परेशानी नहीं होगी।

Posted By: Inextlive