फिर नीचे गिरा पारा, मिली राहत
- सोमवार को ढाई डिसे नीचे गिरा तापमान, 37.0 डिसे रहा मैक्सिमम टेंप्रेचर
- दो दिनों में छह डिसे टेंप्रेचर गिरने से लोगों ने ली राहत की सांस GORAKHPUR: तेज धूप और लू के थपेड़ों से बेहाल रहे लोगों ने मौसम की बदलती करवट से राहत की सांस ली है। सोमवार को भी टेंप्रेचर में भारी गिरावट दर्ज की गई। रविवार को 39.6 डिसे रहा मैक्सिमम टेंप्रेचर चौबीस घंटे के भीतर ही और ढाई डिसे नीचे आ गया। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर 37.0 डिसे रहा। हालांकि सुबह से ही धूप तेज रही, लेकिन पारा नीचे आने से लोगों को कुछ हद तक राहत जरूर मिली। शाम के बाद बादल भी छाए लेकिन देर रात तक बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अभी मौसम में और परिवर्तन आएगा। आज हो सकती है बारिशमौसम विभाग वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक मौसम में हो रहे डिस्टर्बेस से अभी मौसम और सामान्य होगा। मंगलवार को बादल भी छाए रहेंगे और रात तक हल्की बारिश होने की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद फिर से टेंप्रेचर ऊपर जाएगा। हालांकि इस बीच भी मौसम में उतार-चढ़ाव होता रहेगा, लेकिन इससे ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।