तहसील दिवस में छाया रहा बिजली पानी का मुद्दा
CHAURI CHAURA: चौरी चौरा तहसील दिवस एसडीएम मोतीलाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान पात्र, गृहस्थी, राशन कार्ड व सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण, बिजली विभाग की भारी अनियमितता आदि का मुद्दा छाया रहा। मुंडेरा बाजार वार्ड नंम्बर 6/10 निवासी अमित वर्मा ने बताया कि जल निकासी की सुविधा ना होने से मोहल्ले की सडकों, नालियों व घरों आदि में गंदा पानी जमा हो गया है। इससे संक्रमक रोग फैलने की संभावना बढ़ गई है। इसके अलावा ब्रम्हपुर क्षेत्र के मठियां निवासी अजोरिया देवी ने प्राथमिक विद्यालय मठियां के अध्यापक अवधेश पासवान पर रसोइया पद से अपने को हटाए जाने की बात कही। उन्होंने प्रार्थना पत्र में लिखा कि वे छह वर्ष से प्राथमिक विद्यालय पर रसोइया के पद पर कार्यरत हैं। विद्यालय के अध्यापक अवधेश पासवान उनके स्थान पर दूसरे रसोइया की नियुक्ति करवाना चाहते हैं। उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई की मांग उठाई। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, एसडीओ पीके निगम, विद्युत विभाग जेई सीबी चौरसिया, खंड शिक्षा अधिकारी अनीता तिवारी, चौरी चौरा एसआई प्रेम प्रकाश प्रधान व झंगहा एसआई नन्दलाल, परमात्मा पांडेय सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में तहसील दिवस पर वार्ड संख्या सात स्थित श्याम मंदिर के निवासियों ने मोहल्ले में खुले कोचिंग सेंटर को बंद कराने की मांग की। मोहल्लावासी अनिल जायसवाल, अरुण कौशिक, सुभाष जायसवाल, अजय कुमार, पंकज जायसवाल, मोनू कुमार, शैलेश कौशिक, सुनील कुमार, मोहन चौरसिया, राज कुमार, संजय जायसवाल आदि लोगों का कहना है कि कोचिंग सेंटर में काफी शोरगुल होता है। उसी में जनरेटर भी चलाया जाता है। साथ ही यहां आने वाले लड़के गली में तेज रफ्तार से बाइक चलाते हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है। लोगों का आरोप है कि इसकी शिकायत कोचिंग सेंटर मालिक से की गई तो अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकाने लगा।
कैम्पियरगंज तहसील परिसर सभागार मे तहसील दिवस उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दौरान कुल 74 मामले आए जिसमें एक का भी निस्तारण नहीं हुआ। इसमें मुख्य रुप से अधिकांश मामले राजस्व संबंधी रहे।