टीनेजर्स वैक्सीनेशन: रजिस्ट्रेशन शुरू, कल से प्रत्येक बूथ पर लगेगी को-वैक्सीन
गोरखपुर (ब्यूरो)। दरअसल, शासन के आदेश पर हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से 15 वर्ष से उपर के बच्चों के टीकाकरण के लिए स्लॉट बुकिंग और स्पॉट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। अगर किसी का रजिस्ट्रेशन नहीं भी हो सका है तो वह स्पॉट पर जाकर आधार कार्ड या स्कूल का आईकार्ड दिखाने पर भी लगवा सकेगा। 15 वर्ष से ऊपर वालों को लगेगा टीका बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी के अनाउंसमेंट के बाद से ही यूपी गवर्नमेंट ने 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए गाइडलाइन जारी कर दी थी। इसके बाद से गोरखपुर में बच्चों को लगाई जाने वाली को-वैक्सीन की पर्याप्त डोज मंगाई गई है। जिले में 15 वर्ष से उर 2.50 लाख बच्चे ऐसे हैैं जिनका टीका लगना है। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया, सीआरसी पर दिव्यांग बच्चों के साथ वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया जाएगा।
11 जनवरी से होगा हेल्थ केयर वर्कर्स के वैक्सीनेशन सीएमओ ने बताया, टीनेजर्स के वैक्सीनेशन के बाद बच्चों की संख्या के लिए अलग से डाटा बनाया जाएगा। उसके बाद 11 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से ऊपर सीनियर सिटीजन के लिए लिस्ट बनेगी। कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन
सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया, 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में वैक्सीनेशन बूथ बनाए जाएंगे। ऑफलाइन के लिए जहां स्कूलों में कैंप लगाए जाएंगे। वहीं, ऑनलाइन के लिए कोविन एप के माध्यम से 15 प्लस के ऑप्शन वाले कॉलम में जाकर स्लॉट बुक कर सकेंगे। इसके अलावा 30 टीका एक्सप्रेस गाड़ी हैं, जो ब्लॉक और सिटी के मोहल्ले में भी भ्रमण कर ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन के काम में सहयोग करेंगी। फैक्ट फीगर - जिले में 15 वर्ष से ऊपर 2.50 लाख बच्चे ऐसे हैैं, जिनका टीका लगना है।- 33,285 हेल्थ केयर वर्कर्स हैैं।- 60 वर्ष से ऊपर 4,49,077 सीनियर सिटीजन हैं।- इनके वैक्सीनेशन की डेट 11 जनवरी से शुरू की जाएगी।इन प्रमुख स्थानों पर होगा टीनेजर्स का वैक्सीनेशन - सीआरसी, सीतापुर आई हास्पिटल- लिटिल फ्लावर, धर्मपुर- एम्स, कूड़ाघाट - पीएचसी, मोहद्दीपुर - पीएचसी, निजामपुर- पीएचसी, शाहपुर - सरस्वती विद्या मंदिर पक्की बाग- रेल विहार फेज-तीन - रूरल एरिया के सभी ब्लॉक - 20 - रूरल एरिया के सभी सीएचसी - 19इन डाक्यूमेंट्स का करें इस्तेमाल - आधार कार्ड - स्कूल आईकार्ड कैसे करें रजिस्ट्रेशन - कोविन एप पर जाएं।
- आईडी जनरेट करें।
- मोबाइल नंबर डालते ही ओटीपी डालें।- 15-18 वर्ष वाले कॉलम में जाएं।- उसके बाद डेट और टाइम के साथ बूथ के स्लॉट बुक करें।मौजूद वैक्सीन - को-वैक्सीन - 50,000- कोविशील्ड - 65,345वर्जनतीन जनवरी से 15 वर्ष से ऊपर के टीनेजर्स के वैक्सीनेशन शुरू होगा। इसके लिए वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में आ चुकी है। ऑनलाइन और स्पॉट रजिस्ट्रेशन के जरिए भी वैक्सीनेशन करा सकेंगे।डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर