सिविल लाइंस से किशोरी का अपहरण
- कैंट थाना पर परिजनों ने की पुलिस से शिकायत
- स्कूल में भाई बनकर पहुंचा आरोपी, सीसीटीवी फुटेज में आया नजर GORAKHPUR: कैंट एरिया के सिविल लाइंस स्थित एक स्कूल से ग्यारहवीं की स्टूडेंट का अपहरण हो गया। घटना ख्9 नवंबर को हुई। किशोरी के घर न पहुंचने पर पैरेंट्स ने पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि शिकायत को गंभीरता से लेने के बजाय पुलिस टालमटोल कर रही है। स्कूल से घर नहीं लौटी तो शुरू हुई तलाशकोतवाली एरिया के मियां बाजार मोहल्ले की किशोरी सिविल लाइंस स्थित एक कालेज में पढ़ती है। ख्9 नवंबर की सुबह वह स्कूल आई। लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची। पैरेंट्स ने उसके मोबाइल पर बात करने की कोशिश की तो बात नहीं हो सकी। घरवालों ने उसका इंतजार करने के बाद रिश्तेदारी में उसकी तलाश की। लेकिन किशोरी का कुछ पता नहीं चला। पैरेंट्स ने जब स्कूल में पता किया तो मालूम हुआ कि एक युवक उसके बारे में पूछ रहा था।
लखनऊ में मिली लोकेशन, अनहोनी की आशंकाकिशोरी के पैरेट्स का कहना है कि कोई युवक स्कूल में पहुंचा। स्कूल के रजिस्टर में उसने भाई बनकर अपना नाम दर्ज कराया। इसके बाद वह बात करते हुए बाहर निकला। फिर किशोरी को बाइक पर बैठाकर ले गया। सीसीटीवी फुटेज में युवक की हरकतें कैद हैं। जांच में किशोरी की लोकेशन लखनऊ में मिली। किशोरी के साथ किसी अनहोनी की आशंका से पैरेंट्स डर गए हैं।
किशोरी के अपहरण की सूचना मिली। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बाइक पर बैठकर किशोरी जाते हुए नजर आ रही है। अंजनी कुमार राय, इंस्पेक्टर कैंट