मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के एनुअल टेक्निकल फेस्ट 'टेकसृजन 23' का टीजर गुरुवार को लॉन्च किया गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी छात्र क्रियाकलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो। राकेश कुमार, उपाध्यक्ष डॉ। राजन मिश्रा, तकनीकी उप परिषद से संकाय प्रभारी डॉ। अनुपम साहू, टेकसृजन के संकाय प्रभारी डॉ। धीरेन्द्र सिंह, डॉ। शेखर यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पिछले साल हुए टेकसृजन की आफ्टरमूवी दिखा कर की गई। इसी क्रम में वीसी प्रो। जेपी पांडेय ने 'टेकसृजन 23' का टीजर लॉन्च किया। एक से 3 मई तक होगा आयोजन
वीसी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन का अर्थ केवल पढ़ाई ही नहीं अपितु छात्र का सर्वांगीण विकास हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी को ऐसे कार्यक्रम में अपनी प्रतिभागिता दर्ज करानी चाहिए। टेकसृजन टीम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कराने से छात्रों को अपनी मूलभूत प्रतिभा को प्रदर्शित करने एवं भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रतिभा को सीखने का अवसर प्राप्त होता है। इसका आयोजन एसएई एवं आईईईई के सहयोग से होता है। वीसी ने बताया कि टेकसृजन 1 मई से 3 मई के बीच होना हैं, जिसमें गोरखपुर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे।

Posted By: Inextlive