- रेलवे बोर्ड से आई पैसेंजर सर्विसेज कमेटी टीम ने जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का किया निरीक्षण

- प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सुविधाओं से संतुष्ट, आठ और नौ को माना सबसे खराब

GORAKHPUR: खलीलाबाद स्टेशन का जायजा लेने के बाद मंगलवार को गोरखपुर जंक्शन पहुंची पैसेंजर सर्विसेज कमेटी की चार सदस्यीय टीम ने सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। खानपान के साथ ही वॉटर वेंडिंग मशीन, प्लेटफार्मो की साफ-सफाई, वेटिंग हॉल, टॉयलेट को बारीकी से देखा। टीम के सदस्य प्लेटफार्म एक पर स्थित एएच-व्हीलर के एक स्टाल पर गए तो वेंडर वहां से भाग खड़ा हुआ। उसे बुलाने पर सदस्यों ने आईडी कार्ड मांगा तो वह दिखा नहीं सका। जनाहार पहुंची टीम ने किचन का निरीक्षण किया। इस दौरान चावल बनाने वाले कुकर को तत्काल बदलने की सलाह दी।

बदहाली देख हैरान रह गई टीम

वहीं प्लेटफॉर्म नौ पर पहुंची टीम ने धंसे पत्थरों पर हैरानी जताई और कहा कि इसकी रिपोर्ट बोर्ड मीटिंग में रखेंगे। टीम का कहना था कि यहां पैसेंजर्स फिसल कर कभी भी गिर सकते हैं। इसके साथ ही टीम ने जंक्शन पर निरीक्षण के साथ ही जनाहार और वेटिंग रूम में बैठे पैसेंजर्स से फीडबैक लिया। टीम में कैलाश नाथ शर्मा, राकेश कुमार सिंह, दिलीप पांडेय और पंचम लाल शामिल रहे। टीम के साथ एरिया मैनेजर, सीनियर सीडीओ डीके तिवारी, डीसीआई डीके तिवारी और स्टेशन प्रबंधक डीके श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive