पहले अपलोड करें टीचर्स लिस्ट, तब बढ़ेंगी सीटें
- डीडीयूजीयू से संबद्ध कॉलेजों में सीट वृद्धि का मामला अटका
- सीट वृद्धि की मांग करने वालों प्रबंधकों को पहले देनी होगी टीचर्स की लिस्ट - टीचर्स की लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद ही यूनिवर्सिटी देगी सीट वृद्धि की हरी झंडी GORAKHPUR : डीडीयूजीयू से संबद्ध कॉलेजेज की तरफ से सीट वृद्धि की मांग करने वाले कॉलेज प्रबंधन को पहले अपने क्वालिफायड टीचर्स की लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। यहीं नहीं, इन कॉलेज प्रबंधकों को ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन 2014-15 के फार्म को भी भरना अनिवार्य होगा। सभी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही डीडीयूजीयू प्रशासन सीट वृद्धि के लिए तैयार होगा। इस बात का निर्णय मंडे को प्रवेश समिति की बैठक में लिया गया। चले थे सीट वृद्धि की मांग करनेघंटों चली प्रवेश समिति की बैठक में इस बात का मुद्दा छाया रहा कि जिन 39 कालेज प्रबंधकों ने न्यू सेशन (2015-16) में एडमिशन के लिए सीट वृद्धि की मांग करने आगे आये थे, वे ही अपने मानकों को पूरा नहीं कर रहे हैं। बैठक के दौरान बार-बार सभी सदस्यों ने इस बात पर बल दिया कि जब कॉलेज प्रबंधकों द्वारा कार्यरत अनुमोदित टीचर्स की लिस्ट को वेबसाइट पर अपलोड नहीं कर देते, तब तक सीट नहीं बढ़ाई जानी चाहिए। बार-बार कॉलेज प्रबंधकों को अवगत कराने के बावजूद अनुमोदित टीचर्स की लिस्ट को अपलोड न करना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।