काश पढ़ाने में इतनी मेहनत करते गुरुजी
- पांच दिनों से बीएसए ऑफिस पर चल रहा धरना
- छुट्टी के बाद धरने में शामिल होने पहुंचते हैं टीचर्स द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बेसिक शिक्षा ऑफिस पर विभिन्न मांगों को लेकर प्राइमरी टीचर्स का धरना प्रदर्शन जारी रहा। फ्राइडे को पांचवें दिन टीचर्स ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। धरनाप्रदर्शन में टीचर्स के आवाज बुलंद करने पर राहगीरों का ध्यान बरबस चला जा रहा है। फ्राइडे को टीचर्स की मेहनत देखकर बीएसए ऑफिस के कर्मचारियों ने चुटकी ली। कहा काश, गुरु जी लोग इतनी मेहनत स्कूलों में करते तो शायद बच्चों का भला हो जाता है। सुबह से शाम तक डटे रहते हैं टीचर्सविभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले टीचर्स का धरना प्रदर्शन चल रहा है। लोग पांच दिनों से बीएसए ऑफिस पर हल्ला बोल रहे हैं। धरना में संघ के जिला स्तर के पदाधिकारी सुबह 10 से शाम पांच बजे तक डटे रहते हैं। उनका साथ देने के लिए सभी ब्लाक के पदाधिकारी भी पहुंचते हैं। दोपहर एक बजे स्कूल में छुट्टी होने के बाद टीचर्स बीएसए ऑफिस पहुंच जाते हैं। शाम पांच तक नारेबाजी करने के बाद घर लौटते हैं। पहले स्कूल में बच्चों को पढ़ाना फिर धरने में आकर अपनी मांगों को पूरा करने की आवाज उठाने से टीचर्स की चुटकी ली जा रही है।
बीएसए ने नहीं लिया संज्ञान, नौ को जुटेंगे मास्टर साहब अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता भक्तराजराम त्रिपाठी कर रहे हैं। शिक्षक नेता तीन दिनों से बीएसए से बात करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बीएसए उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं हो रहे। फ्राइडे को ऑफिस पहुंचे बीएसए ने धरना दे रहे लोगों की तरफ नजरें नहीं फेरी। इससे टीचर्स गुस्सा हो गए। सैटर्डे और संडे को छुट्टी होने से दो दिन धरना स्थगित करने का निर्णय टीचर्स ने लिया। प्रमोशन, निलंबन बहाली, वेरीफिकेशन, मृतक आश्रित नियुक्ति सहित कई मांगों को लेकर टीचर्स मंडे को जुटेंगे। शिक्षक नेताओं का कहना है बेलघाट, उरुवा, बड़हलगंज, चौरीचौरा, कैंपियरगंज सहित दूर दराज से सैकड़ों टीचर्स धरने में शामिल हो रहे हैं। कानूनी अड़चन होने से प्रमोशन की मांग नहीं पूरी की जा सकती है। धरना प्रदर्शन के लिए टीचर्स स्कूलों से छुट्टी लेकर आ रहे हैं। इसकी पुष्टि के लिए जांच कराई जाएगी। लापरवाही सामने आने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ओम प्रकाश यादव, बीएसएधरना प्रदर्शन से पठन-पाठन प्रभावित नहीं हो रहा है। सुबह आठ बजे से 10 बजे तक शिक्षण कार्य करने के बाद रजिस्टर पर धरना लिखकर हम लोग आते हैं। अन्य टीचर्स स्कूल का टाइम खत्म होने पर आते हैं। मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
भक्तराज राम त्रिपाठी, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ