टीचर ने स्टूडेंट् का सिर फोड़ा, हंगामा
- टायलेट से लौट रहा था छठवीं का स्टूडेंट
- कोतवाली थाना पर टीचर ने मांगी माफी, किया समझौता GORAKHPUR: कोतवाली एरिया के एमजी इंटर कालेज में टीचर ने छात्र का सिर फोड़ दिया। छात्र का कसूर इतना था कि वह टायलेट चला गया। छात्र के बेवजह घूमने की बात पर टीचर ने उसका सिर टकरा दिया। छात्र का सिर फूटने पर अन्य छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों के प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। आरोपी टीचर ने थाने में माफी मांगकर समझौता कर लिया। पिता ने लगाया स्कूल में पिटाई का आरोपराजघाट एरिया के हांसूपुर निवासी राजेश का बेटा एमजी इंटर कालेज का स्टूडेंट है। मंडे दोपहर वह टायलेट गया। तभी स्कूल के एक टीचर ने उसको बेवजह घूमने की बात कही। आरोप है कि टीचर ने स्टूडेंट का सिर दरवाजे से टकरा दिया। छात्र का सिर फूट गया। इससे अन्य छात्र गुस्सा हो गए। छात्रों ने स्कूल कैंपस में टीचर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों के हंगामे से टीचर्स भी परेशान हो गए। घायल छात्र के घरवाले भी आ गए। मामला कोतवाली पहुंच गया। वहां टीचर ने पुलिस और घायल छात्र से माफी मांगकर अपना पिंड छुड़ाया।
छात्र को पीटने के मामले में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। इसलिए पुलिस ने इसमें कोई कार्रवाई नहीं की। हंगामा करने वाले छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया गया।
सुनील कुमार राय कोतवाल, थाना कोतवाली