फीस लेकर फुर्र हो गए गुरु जी..
- बौलिया कालोनी स्थित आईटीआई कॉलेज का मामला
- कॉलेज के प्रिंसिपल ने दिया जांच का आश्वासन GORAKHPUR: आप लोग अपनी-अपनी फीस जमा कर दें, लेकिन सर हम लोगों ने तो छह महीने की फीस एक साथ जमा कर दी है। कहां फीस जमा की है? सर अपने टीचर को, लेकिन हमें नहीं मिली। यह बातचीत बौलिया कॉलोनी स्थित आईटीआई कॉलेज में क्लर्क और स्टूडेंट के बीच की है। यहां आईटीआई मैकेनिकल डीजल ट्रेड के एक टीचर ने अपने ही क्लास के सारे स्टूडेंट्स का फीस लेकर फुर्र हो गया। जब कॉलेज के लेखा विभाग के क्लर्क ने स्टूडेंट्स से फीस जमा करने के लिए कहा तो स्टूडेंट्स भौचक रह गए। इस मामले की जानकारी जब कॉलेज के प्रिंसिपल को हुई तो मामले को बेहद गंभीर बताते हुए उन्होंने जांच की बात कही है। ख्भ् जनवरी थी लास्ट डेटकॉलेज के मैकेनिकल डीजल ट्रेड में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को म् महीने की फीस जमा करनी थी। इसके लिए ख्भ् जनवरी लास्ट डेट थी। स्टूडेंट पुनीत, गुड्डी, नेहा, पूजा, सुनील और ज्योति शर्मा आदि ने बताया कि उन्होंने अपनी फीस अजय सिन्हा सर को जमा की थी। टीचर ने प्रत्येक बच्चे से ब्0 रुपए के हिसाब से म् महीने की फीस ख्ब्0 रुपए जमा करा लिए। क्लास में करीब ख्0 स्टूेंडट हैं। इस हिसाब से टीचर ने लगभग ब्800 रुपए जमा कराए, लेकिन किसी भी बच्चे की फीस विभाग में जमा नहीं की। अब ऐसी स्थिति में स्टूडेंट्स को दोबारा फीस जमा करनी पड़ी।
रिश्तेदारी में ट्रेजेडी हो गई थी जिसके कारण बच्चों की फीस समय से विभाग में जमा नहीं कर सका। जिन बच्चों ने फीस जमा कर दी है उनकी फीस वापस कर दी जाएगी। अजय सिन्हा, टीचर यह बेहद गंभीर मामला है। इसकी जांच पड़ताल की जाएगी। बच्चों के फीस वापस कराए जाएंगे। राजेश राम, प्रिंसिपल, आईटीआई चरगांवा, नोडल सेंटर