- गोला एरिया के मेहड़ा की घटना

- असलहा नहीं बरामद कर सकी पुलिस

GORAKHPUR : गोला एरिया के मेहड़ा निवासी टीचर अश्वनी की गोली लगने से मौत हो गई। फ्राइडे नाइट संदिग्ध हाल में उसको कमरे में गोली लग गई। गंभीर हाल टीचर को फैमिली मेंबर्स बड़हलगंज ले गए। वहां डॉक्टर्स ने मेडिकल कालेज ले जाने की सलाह दी। मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। वह हत्या के आरोप में जेल से हाल ही में जमानत पर छूटे थे।

हत्या के मामले में जेल से मिली थी जमानत

मेहड़ा के शिवपुर टोला निवासी अश्वनी पांडेय क्षेत्र के इंटर कालेज में टीचर थे। पांच भाइयों में सबसे अश्वनी फ्राइडे नाइट अपने कमरे में थे। रात में क्क् बजे के बाद अचानक कनपटी में उनको गोली लग गई। पुलिस को सूचना दिए बिना फैमिली मेंबर्स बड़हलगंज चले गए। वहां से मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। उनके तीन बेटी और एक बेटा है। पुलिस का कहना है कि ख्भ् जुलाई ख्0क्ख् को ओंकार यादव का मर्डर हो गया था। इस मामले में अश्वनी भी आरोपी थे। कुछ दिन पहले वह जमानत पर छूटकर घर आए थे। पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना नहीं दी गई। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। कोई असलहा बरामद नहीं हुआ है।

अश्वनी की गोली लगने से मौत हुई है। फैमिली मेंबर्स ने इसकी कोई सूचना नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है।

रामपाल, एसओ गोला

Posted By: Inextlive