- चौरी चौरा स्थित नेहरू स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में थी तैनात

- बाइक से रिश्तेदार के साथ जा रही थी घर, मोतीरामपुर चौराहे पर हुआ हादसा

JHANGHA: झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीरामपुर चौराहे पर बुधवार की रात हुए सड़क हादसे में एक शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। चौरी चौरा स्थित नेहरू स्मारक बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका राजमति (55) अपने समधी के साथ बाइक पर गोरखपुर से घर लौट रही थी कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। शिक्षिका के पति की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

फोर व्हीलर ने मारी टक्कर

चौरी चौरा क्षेत्र के राघोपुर निवासी अशोक चौरसिया की पत्‍‌नी राजमती चौरसिया (55) चौरी चौरा स्थित नेहरू स्मारक बालिका इन्टर कॉलेज में शिक्षिका हैं। बुधवार की रात वह देवरिया के लवकनी निवासी अपने समधी हरेन्द्र चौरसिया के साथ बाइक से गोरखपुर से घर लौट रही थीं। रात 11 बजे झंगहा क्षेत्र के मोतीराम चौराहे पर पहुंची थी कि देवरिया की तरफ से आ रही अज्ञात फोर व्हीलर ने टक्कर मार दी। अंधेरे में अचानक वाहन ने सामने से टक्कर मारी। इसके बाद दोनों सवार सड़क पर गिर गए। मौके पर ही शिक्षिका की मौत हो गई वहीं हरेन्द्र चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद वाहन फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

दर्ज कराया केस

राजमति के पति अशोक चौरसिया राघोपुर में किराना की दुकान चलाते हैं। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। दोनों लड़की व एक लड़के की शादी हो चुकी है। अशोक की तहरीर पर गुरुवार को झंगहा पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

------------

ऑटो और ठेला में भिड़ंत

SAHJANWA:

सहजनवां थाना क्षेत्र के गीडा के पास गुरुवार को सुबह एक ऑटो व ठेला की आमने-सामने टक्कर हो गई। ऑटो सवार घायल हो गया। प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सहजनवां में इलाज कराया गया।

गुरुवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे गीडा चौराहे से सवारी लेकर ऑटो पिपरौली जा रहा था। बांसपार गांव के समीप पहुंचा था कि पिपरौली के तरफ से एक ठेले पर खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आ रहे ठेले से टक्कर हो गई। ठेला पलट गया। उसमें रखा एक सिलेंडर ऑटो में बैठे विपिन यादव पुत्र गुलाब यादव, निवासी सहजनवां वार्ड नंबर एक को जा लगा। इससे वह घायल हो गया।

Posted By: Inextlive