- ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर 'शिक्षा में शून्य निवेश : नवाचार' विषय पर आयोजित हुई कार्यशाला

GOLA BAZAR: गोला कस्बा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को अरविंदो सोसायटी की ओर से प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। 'शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार' विषय पर आयोजित कार्यशाला खंड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल की देखरेख में हुई। इसमें बताया गया कि बिना किसी लाभ के शिक्षण कार्य से बच्चों की तकदीर बदली जा सकती है। कार्यशाला में सोसायटी के ट्रेनर अमित मौर्या ने मौजूद टीचर्स को टिप्स दिए।

गुणवत्ता शिक्षा ही उद्देश्य

ट्रेनर अमित मौर्य ने कहा कि बिना धन खर्च किए बच्चों को नए विचारों के जरिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना ही इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य है। प्रशिक्षक ने विभिन्न नवाचार के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिस शिक्षा के नवाचार श्रेष्ठ होंगे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रेमप्रकाश सिंह, काशी तिवारी, उपेन्द्र मिश्र, अनिल मिश्र, अशोक कुमार यादव, सर्वेश राय, प्रदीप कुमार, केदारनाथ, नवल किशोर, धर्मेद्र सिंह, संध्या यादव, नरायण दुबे, अजय राय, निशा दुबे, किरन यादव, तारा देवी, रीता दिक्षित, विजय लक्ष्मी, मनोज सहित अन्य उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive