एक जुलाई से मिलेंगे तत्काल टिकट, तैयारी शुरू
- जनरल दर पर ही बुक हो रहे तत्काल सहित सभी आरक्षित टिकट
- इमरजेंसी में स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों को मिलेगी सहूलियत इमरजेंसी (आपात स्थिति) में यात्रा करने वाले लोगों के लिए सहूलियत भरी खबर है। एक जुलाई से स्पेशल ट्रेनों में भी तत्काल टिकटों की सुविधा मिलेगी। जानकारों का कहना है कि 30 जून से भी यह व्यवस्था लागू हो सकती है। यात्री एक दिन पहले रेलवे के काउंटरों या अधिकृत एजेंटों से तत्काल टिकट बुक करा सकते हैं। पूर्वोत्तर रेलवे सहित देशभर में चल रही 200 स्पेशल ट्रेनों के टिकटों का तत्काल कोटा जनरल (एक समान) हो गया है। सभी श्रेणियों के टिकट सामान्य दर पर ही बिक रहे हैं। ऐसे में रेलवे को नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालांकि, स्पेशल ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग भी 120 दिन पहले होने लगी है।तत्काल टिकटों की बुकिंग को लेकर रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों की टिकटों की बिक्री की समीक्षा भी शुरू कर दी है। इसके बाद स्पेशल ट्रेनों का विस्तार होगा। पूर्वोत्तर रेलवे में भी गोरखपुर, लखनऊ, छपरा व वाराणसी से रवाना होने वाली सभी प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल के रूप में चलाने की योजना बन रही है।
तत्काल से मिलेगी राहतएक्सप्रेस ट्रेनों में लगभग 30 फीसद आरक्षित बर्थ और सीट तत्काल कोटे के लिए निर्धारित रहती हैं। जिनकी बुकिंग ट्रेन छूटने के समय से एक दिन पहले होती है। सुबह दस बजे से एसी और 11 बजे से स्लीपर श्रेणी के टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाती है। स्लीपर के लिए सामान्य दर के अलावा 150 तथा एसी के लिए 300 रुपये अधिक देने पड़ते हैं। दस फीसद तत्काल के टिकट बुक हो जाने के बाद प्रीमियम के आधार पर किराया बढ़ने लगता है।