प्रतिभा का हुआ सम्मान
-लक्ष्य एकेडमी ने किया खिलाडि़यों का सम्मान
लक्ष्य एकेडमी ने किया खिलाडि़यों का सम्मान GORAKHPUR:GORAKHPUR: सम्मान से प्रतिभा का मान बढ़ता है। अगर मेडल जीतने वाले खिलाडि़यों का समय-समय पर सम्मानित किया जाए, तो उनका हौंसला और जज्जा दोनों बढ़ता है। इससे वे अपने खेल को निखारने के लिए और प्रैक्टिस करते हैं। यह बाद बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने कही। वे लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बन कर आए थे। रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में एकेडमी के अध्यक्ष डॉ। राजेश यादव ने बताया कि रेलवे की अंडर-क्9 टीम में सेलेक्ट अभिशेष चौधरी, स्पोर्ट्स हॉस्टल में सेलेक्टेड ओमकार चौहान, महिला वर्ग में जूही पांडेय और अंतिमा सिंह, जो कि यूपी टीम की खिलाड़ी है, को सम्मानित किया गया। साथ ही अंडर-क्ब् खिलाड़ी चक्रधर द्विवेदी को क्रिकेट बैट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्ब् गर्ल्स और भ्भ् ब्वॉयज को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नरसा के सेक्रेटरी पीके अग्रवाल, एनई रेलवे जीएम के सेक्रेटरी अमित सिंह, डॉ। त्रिलोक रंजन, अश्विनी दूबे, राजेंद्र प्रसाद, रंजीत यादव, राकेश कनौजिया, रीना सिंह आदि मौजूद रहे।