फाउंडर्स डे पर सम्मानित हुए होनहार
- 25 से 30 तक ऑर्गेनाइज डिफरेंट इवेंट्स में कामयाब स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानित
- वहीं लास्ट इयर के टॉपर्स को दिए गए मेडल द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सिटी के सेंट एंड्रयूज कॉलेज में संडे को फाउंडर्स वीक की क्लोजिंग सेरेमनी ऑर्गेनाइज की गई। इस दौरान कॉलेज में डिफरेंट कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किए गए, जिसमें कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संडे को ऑर्गेनाइज हुई क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान सभी इवेंट्स के विनर्स को प्राइज दिए गए। इस मौके पर बतौर चीफ गेस्ट जनपद न्यायालय के सत्र एवं मुख्य न्यायाधीश पीके श्रीवास्तव ने स्टूडेंट्स को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। वहीं स्पेशल गेस्ट के तौर पर संजय विंसेंट भी मौजूद रहे। 25 से हुआ था फाउंडर्स वीक का आगाजकॉलेज के फाउंडर्स वीक का आगाज 25 नवंबर को ही हो गया था। प्रोग्राम की शुरुआत ऑनलाइन क्विज कॉम्प्टीशन से हुई, जिसमें काफी तादाद में स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। 25 नवंबर को पोस्टर पेंटिंग कॉम्प्टीशन भी ऑर्गेनाइज हुआ, 26 को डीबेट कॉम्प्टीशन हुआ। 27 को सोलो सिंगिंग और 28 नवंबर को मोनो एक्टिंग में स्टूडेंट्स ने अपना दम दिखाया। वहीं 29 नवंबर को एस्से कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किया गया।
टैलेंट और एबिलिटी है मौजूदप्रोग्राम के दौरान बतौर चीफ गेस्ट पीके श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के मौके स्टूडेंट्स को अपना टैलेंट दिखाने के लिए मिलता है। यहां जितने भी स्टूडेंट्स हैं, उनमें टैलेंट और एबिलिटी दोनों ही मौजूद है। बस जरूरत है, इसको सही जगह इस्तेमाल करने की। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ। जेके लाल ने चीफ गेस्ट को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। प्रोग्राम का संचालन डॉ। परवीन अब्बासी ने किया। इस दौरान प्रो। एस दान, डॉ। आरएन सैमुअल, वीपी सिंह, डॉ। सुशील कुमार राय के साथ कॉलेज के टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।
रिजल्ट ऑनलाइन क्विज फर्स्ट - ज्योति सिंह सेकेंड - प्राज्ञा चौबे थर्ड - मेहरवश, विनीत कुमार एस्से कॉम्प्टीशन फर्स्ट - दिव्या शुक्ला सेकेंड - नगमा तबस्सुम थर्ड - गरिमा मिश्रा पोस्टर पेंटिंग फर्स्ट - करिश्मा सिंह सेकेंड - मानवी शुक्ला थर्ड - अल्का साहनी मोनो एक्टिंग फर्स्ट - जेबा सिद्दीकी सेकेंड - शुभ्रा नायक थर्ड - सृष्टि सिंह डीबेट कॉम्प्टीशन फर्स्ट - अशाशा दीक्षित सेकेंड - गरिमा मिश्रा थर्ड - सुकृति शुक्ला, अमित विसेंट सोलो सिंगिंग - फीमेल फर्स्ट - आकांक्षा सिंह सेकेंड - राखी तिवारी थर्ड - सरिता पांडेय सोलो सिंगिंग - मेल फर्स्ट - कौशिक ठाकुर सेकेंड - अनुपम मुखर्जीथर्ड - रितिक कुमार वर्मा
कॉलेज मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स नेम ऑफ स्टूडेंट मेडल फॉर रुपाली श्रीवास्तव बीए थर्ड अलोक कुमार बीएससी फर्स्ट मानवी शुक्ला बीए फर्स्ट सूर्य प्रताप, मयंक एनएसएस वॉलेंटियर मेल अमिता सिंह एनएसएस वॉलेंटियर फीमेल संजय भारती रोवर शिवांगी वर्मा रेंजर आदित्य त्रिपाठी एनसीसी कैडेट मेल अंकिता शुक्ला एनसीसी कैडेट फीमेल शैलेष पासवान स्पोर्ट्स चैम्पियन मेल अरुणा क्षेत्री स्पोर्ट्स चैम्पियन फीमेल एल्युमिनस द्वारा तय मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स नाम हाईयस्ट मार्क्स इन कीर्ति सिंह बीएससी थर्ड प्रियंका द्विवेदी एलएलबी थर्ड सुगंधा सुरेखा बीए थर्ड अभिषेक सिंह एमएससी सेकेंड ऑल सब्जेक्ट रागिनी गुप्ता एमए सेकेंड ऑल सब्जेक्ट आकांक्षा पांडेय बीए सेकेंड रुखसार परवाज बीएससी सेकेंड इयरनगमा खातून एमएससी सेकेंड मैथ्स
नगमा खातून बीए थर्ड उर्दू संजू पांडेय बीए थर्ड फिलॉस्फी रुखसार परवाज गर्ल्स टॉपर राहुल कुमार सिंह एमएससी कैमेस्ट्री अनिल कुशवाहा बीए फर्स्ट फिलॉस्फी वर्षा सिंह एमएससी सेकेंड जूलॉजी विष्णु देव मिश्रा एमएससी सेकेंड फिजिक्स