डीएम के सामने लेट विकलांग ने कहा साहब मेरी सुनो
अवैध कब्जेदारों के खिलाफ दर्ज कराएं एफआईआर
GORAKHPUR:सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध कब्जा हटाने के साथ कब्जेदार पर एफआईआर दर्ज कराई जाए। साथ ही पीडि़त की हर कंपलेन पर जांच करा कर कार्रवाई की जाए। यह बात चौरीचौरा पहुंचे डीएम रंजन कुमार ने तहसील दिवस में कही। उन्होंने वहां आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द से जल्द निस्तारित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। चौरीचौरा तहसील में क्क्8 शिकायतें आई। जिसमें जिलाधिकारी रंजन कुमार के निर्देश पर भ् मामलों को तुरंत निस्तारण कर दिया गया। तहसील दिवस के अवसर पर डीएम रंजन कुमार के साथ एसएसपी प्रदीप कुमार, सीडीओ कुमार प्रशांत, एसडीएम पंकज वर्मा समेत कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं सहजनवां तहसील में अधिकांश मामले फसलों की कटाई से जुड़े हुए आए। फरियादियों की समस्याएं सुनी जा रही थी, तभी दोपहर एक बजे अचानक कमिश्नर राकेश कुमार ओझा औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। हालांकि सब कुछ नॉर्मल मिला। तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सुनील कुमार वर्मा ने करीब क्00 शिकायतें सुनी। वहीं सदर तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम नेहा प्रकाश ने समस्या सुनी। तहसील में 90 शिकायतें आई, जिसमें भ् का तुरंत निस्तारण कर दिया गया। इसी तरह गोला में क्ख्ख्, खजनी में 7ख् और बांसगांव में क्क्7 समस्याएं तहसील दिवस में आई।