- सिटी में धूमधाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 152वीं जयंती

- छात्रसंघ चौराहे पर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर डीडीयूजीयू वीसी ने किया माल्यार्पण

GORAKHPUR: सर्वधर्म समभाव एवं मानवता के पोशक कहे जाने वाले स्वामी विवेकानंद की क्भ्ख्वीं जयंती सिटी के विभिन्न कॉलेजों में मनाई गई। इस मौके पर जहां डिफरेंट कॉलेजेज से एनएसएस वालेंटियर्स ने रैलियां निकाली। वहीं बुद्धिजीवियों ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला।

नारा लगाते निकली रैली

नर सेवा नारायण सेवा के अलावा डिफरेंट नारे के साथ सीआरडीपीजी कॉलेज के करीब ब्00 से अधिक एनएसएस वालेंटियर्स, एनसीसी और बीएड स्टूडेंट्स ने रैली निकाली। रैली सीआरडीपीजी कॉलेज से शुरू होकर बक्शीपुर, टाउनहाल, कचहरी चौराहा होते हुए छात्रसंघ चौराहे पर स्थित विवेकानंद की प्रतिमा के पास आकर समाप्त हुई। इसके बाद डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी के व्यक्तित्व में सर्वधर्म समभाव एवं बसुधैव कुटुम्बकम की भावना थी। वे गुरु-शिष्य परम्परा के उत्कृष्ट उदाहरण थे। इस अवसर पर नगर विधायक डॉ। राधामोहन दास अग्रवाल, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ। अजय शुक्ला, कॉलेज के प्रबंधक डॉ। रामरक्षा पाण्डेय आदि ने भी अपने विचार रखे।

युवा सप्ताह की शुरुआत

आर्यनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर महिला पीजी कॉलेज में युवा सप्ताह की शुरुआत की गई। इस मौके पर चीफ गेस्ट डॉ। मधुलिका मिश्रा, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ। रीना त्रिपाठी, डॉ। गीता पाण्डेय व डॉ। कनक मिश्रा आदि शामिल रहीं। डीवीएनपीजी कॉलेज के एनएसएस वालेंटियर्स की तरफ से रैली निकाली गई। राम गुलाम राय शिक्षण प्रशिक्षण कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया, जिसके चीफ गेस्ट कॉलेज के प्रबंधक प्रभात कुमार राय रहे। सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वुमेन कैंपस में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ। मीना पाण्डेय के नेतृत्व में एनएसएस वालेंटियर्स ने विवेकानंद जयंती मनाई। इस मौके पर प्रवक्ता डॉ। राजीव मिश्रा रहे। विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान की तरफ से भी राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। जंगल धूसड़ कॉलेज में विवेकानंद जयंती के चीफ गेस्ट डीडीयूजीयू हिंदी डिपार्टमेंट के एक्स प्रेसीडेंट प्रो। अनंत मिश्र रहे। वहीं पीपीगंज स्थित बापू पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद को याद किया गया। इसी क्रम में रायगंज बाजार स्थित स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल में अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल कृष्ण मुरारी यादव, कमेटी के उपाध्यक्ष रामप्रीत, अंजली, प्रभा, महेश, वैधनाथ, राजेश्वर, शशिकांत व श्रवण कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

फेयरवेल पार्टी हुई ऑर्गेनाइज

साथीपार स्थित केवला सुंदर पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। वहीं इस मौके पर फेयरवेल पार्टी का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर जूनियर मिस्टर इंडिया ख्0क्ब् सुनील चौहान चीफ गेस्ट रहे। साथ ही इंटरनेशनल प्लेयर्स बालीवाल राहुल राणा, हैंडबाल अनिल सिंह कॉलेज के प्रबंधक चंदन यादव व प्रिंसिपल अनीता यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

---------------------------

विवेकानंद को आदर्श बनाएं युवा

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: युवा ही देश की ताकत होते हैं। युवा अपना आदर्श विवेकानंद को बनाए। इससे उनकी सोच सकारात्मक होने के साथ ही साथ देश को एक नई पहचान भी मिलेगी। यह बातें मंडे को विवेकानंद जयंती के अवसर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष डॉ। मोहसिन खां ने कही। जिला प्रवक्ता कालीशंकर ने बताया कि बैठक के पहले जिलाध्यक्ष और विधायक राजमती निषाद ने दीपनारायण सभागार का शिलान्यास किया। बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने भी संबोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक शारदा देवी, रामदरश विद्यार्थी, कीर्तिनिधि पांडेय, राजन शाही, साधू यादव, जवाहर लाल मौर्य, संजय यादव, भृगुनाथ निषाद और श्रीराम यादव सहित कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive