जांच अधिकारियों के सवालों पर जावेद ने साधी चुप्पी
- आठ घंटे तक चली पूछताछ में ज्यादातर सवालों पर साधे रहा चुप्पी
- जांच टीम अब बीएचयू प्रोफेसर से आमना-सामना कराने की तैयारी में GORAKHPUR: सोनौली बार्डर से पकड़े गए संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक जावेद को रिमांड पर लेने के बाद जांच अधिकारियों ने उससे करीब आठ घंटे तक पूछताछ की है। बताते हैं कि ज्यादातर सवालों के जवाब पर वह चुप्पी साधे रहा। खुफिया एजेंसी के अफसर पूछताछ के सहारे सुरागकशी की कोशिश में जुटे हुए हैं लेकिन फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है। मिलवाएंगे प्रोफेसर सेजांच टीम अब पूछताछ के अगले चरण में जावेद का सामना बीएचयू प्रोफेसर से कराने की तैयारी में है। सुरक्षा कारणों से जावेद को बनारस ले जाने की बजाय बीएचयू प्रोफेसर डॉ। राजेश सिंह को महाराजगंज बुलाने की तैयारी है। इधर, जावेद अपनी गिरफ्तारी को अवैध ठहराते हुए अफसरों से मांग की कि उसे रिहा करते हुए नेपाल भेजा जाए। सुबह पुलिस रिमांड पर देने के पूर्व जावेद का मेडिकल चेकअप कराया गया। उससे अज्ञात स्थान पर पूछताछ चल रही है।
इन सवालों पर साधी चुप्पी - बिना वीजा इंडिया में आने का क्या मकसद है? - फेसबुक पर नाम, पता बदलकर लोगों से चैटिंग क्यों की?- फर्जी प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल उसने क्या सोच कर किया?
- विदेशी मुद्राओं लेकर वो भारत में क्यों आना चाहता था? - वह आखिरकार बनारस ही क्यों जाना चाहता था? - इसके पहले वह कितनी बार भारत आया है और क्यों? - बनारस में कौन लोग है जिनके यहां वह रुकना चाहता था? विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी है। जावेद और प्रो। राजेश सिंह की आमने-सामने बात कराई जाएगी। इससे जावेद की पोल खुलनी तय है क्योंकि वह लगातार प्रोफेसर का नाम ले रहा था। अन्य सवालों के जवाब भी तलाशे जा रहे हैं। भारत सिंह यादव, एसपी महराजगंज