- गोरखपुर डिपो के एआरएम ने की दर्जन भर अनुबंधित बसों की सरप्राइज चेकिंग

- कई बसें चल रही थीं बगैर नंबर प्लेट व डीएल

GORAKHPUR: अनुबंधित बस मालिक सावधान हो जाएं। अगर आपकी बसें प्रॉपर मेंटेन नहीं हैं तो उन्हें मेंटेन करा लें, क्योंकि गोरखपुर डिपो एआरएम ने अनुबंधित बसों के मेंटेंस को लेकर सरप्राइज चेकिंग शुरू कर दी है। शुक्रवार को हुई सरप्राइज चेकिंग के दौरान दर्जन भर से ज्यादा अनुबंधित बसों के नंबर प्लेट पर नंबर नहीं थे और ना ही ड्राइवर के पास डीएल ही मौजूद थे। इतना ही नहीं, दर्जन भर बसों के शीशे और सीट्स भी खराब मिले। तत्काल इन बसों का संचालन रोक दिया गया।

अचानक शुरू हुई चेकिंग

यूपी रोडवेज गोरखपुर डिपो के एआरएम महेश चंद्र श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ सुबह 10 बजे अचानक अनुबंधित बसों के मेंटेनेंस को लेकर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान 5 बसों के संचालन को तत्काल प्रभाव से रोक दिया। इन सभी बसों की खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे। इसके अलावा बस के भीतर सीट्स भी खराब पाई गईं। इन सभी बसों के मालिकों को नोटिस जारी कर निर्देशित किया गया कि वे अपनी बसों को पहले मेंटेन कराएं। उसके बाद ही बसों को संचालन के लिए भेजें।

बिना मेंटेनेंस नहीं चलेंगी बसें

एआरएम ने बताया कि जिन बसों के ड्राइवरों के डीएल नहीं थे उनके संचालन को भी रोका गया। चेकिंग के दौरान छह ऐसी बसें पाई गईं जिनमें काफी गंदगी थी, साइड के शीशे टूटे हुए थे तथा बस के फ्रंट पर डिपो नहीं लिखा हुआ था। इन सभी बस मालिकों को पहले से ही निर्देशित किया गया था कि वे यूपी रोडवेज के मानकों के हिसाब से अनुबंधित बसों को मेंटेन रखें। तभी उन बसों का संचालन किया जाएगा। अनुबंधित बस मालिकों को चेताते हुए एआरएम ने कहा कि अगर वे अपनी बसों को मेंटेन नहीं कराते हैं तो उनकी बसों का संचालन रोक दिया जाएगा।

यात्रियों की सुविधा के लिए अनुबंधित बसों का मेंटेन होना बहुत जरूरी है। गोरखपुर एआरएम को ही नहीं बल्कि सभी डिपो के एआरएम को चेकिंग के लिए निर्देशित करेंगे।

सुग्रीव कुमार राय, आरएम, यूपी रोडवेज गोरखपुर रीजन

Posted By: Inextlive