CBSE Supplementary Exam 2023 का एडमिट कार्ड जारी, 17 जुलाई को होगी परीक्षा
गोरखपुर (ब्यूरो)।एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई 10वीं और 12वीं का सप्लीमेंट्री एग्जाम 17 जुलाई से होगा।एक जून से शुरू हुआ आवेदन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से 1 जून से सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन प्रॉसेस शुरू हुआ था। सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई किया गया। जिन स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड से क्लास 10 वीं और 12 वीं बोर्ड एग्जाम में पार्टिसिपेट किया है। वह अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं या वे एक या दो सब्जेक्ट में फेल हो गए हैं। ऐसे स्टूडेंट्स के सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए 1 जून से 15 जून तक आवेदन फार्म भरे गए। कंपार्टमेंट नहीं केवल सप्लीमेंट्री एग्जाम
आपको बता दें कि इस वर्ष से सीबीएसई की ओर से केवल सप्लीमेंट्री एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा होने वाले कंपार्टमेंट एग्जाम एवं इंप्रवमेंट एग्जाम का आयोजन नहीं किया जायेगा। इसमें वे सभी स्टूडेंट्स भाग ले सकेंगे जो कंपार्टमेंट एग्जाम एवं इंप्रुवमेंट एग्जाम में भाग ले सकते हैं। बोर्ड की ओर से इन एग्जाम का नाम बदलकर सप्लीमेंट्री परीक्षा किया गया है। योग्यता एवं मानदंड में किसी भी प्रकार से कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
सीबीएसई स्कूल - 125हाईस्कूल एग्जाम दिए स्टूडेंट- 15000इंटर एग्जाम दिए स्टूडेंट- 13000इस बार केवल सप्लीमेंट्री एग्जाम होगा। काफी बच्चों का बैक या कम नंबर आया है। ऐसे स्टूडेंट अच्छा नंबर पाने का एक और प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार को बोर्ड ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए।अजय शाही, आरपीएम एकेडमी