- प्रत्याशी समर्थकों व पुलिस में हाथापाई, मतदाता का सिर फटा

- दो घंटे तक ठप रहा मतदान, अन्य जगहों पर भी हुई झड़पें

PIPRAICH: प्रथम चरण के तहत हो रहे मतदान में ब्लॉक के विजहरा उर्फ इमिलिया में प्रत्याशी, समर्थकों व पुलिस के बीच झड़प हो गई। मारपीट में एक मतदाता का सिर फट गया जिसके बाद मामला और बिगड़ गया। जानकारी पाकर मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अफसर पहुंच गए और ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन वे और उग्र होते गए। स्थिति गंभीर होते देख सुपर सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट विनय कुमार पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। इस दौरान करीब दो घंटे तक मतदान बंद रहा।

चलाया डंडा, बहा खून

मिली जानकारी के मुताबिक वोटिंग शुरू होने के ढाई घंटे बाद करीब 10.30 बजे एक मतदाता लम्बी कतार तोड़कर घुस गया जिसपर सुरक्षा व्यवस्था में लगे एक पुलिसकर्मी ने डंडा चला दिया। इससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। इसी पर कुछ ग्रामीणों ने प्रत्याशी समर्थकों के साथ मिलकर वहां मौजूद सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट डॉ। हरिशंकर को बंधक बना लिया। मामला बिगड़ता देख पिपराइच थानाध्यक्ष गिरिजेश तिवारी सहित चार थानो की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा एसपी ट्रैफिक श्रीप्रकाश द्विवेदी, एसडीएम कैम्पियरगज राधेश्याम, उपजिलाधिकारी सदर पंकज वर्मा, सीओ चौरीचौरा एसएन सिंह भी पहुंच गए। अधिकारियों के समझाने के बावजूद ग्रामीण शांत नहीं हुए। मतदान बंद करा दिया गया। मामला बढ़ता देख सुपर सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट विनय कुमार पहुंचे और सभी को समझाबुझाकर शांत कराया। करीब दो घंटे मतदान बंद रहने के बाद फिर शुरू हुआ।

पीठासीन अधिकारी को पीटा

पिपराइच ब्लॉक के वार्ड नं। 11 सिधावल में शाम करीब 4.20 बजे मतदाता सूची में नाम न होने पर एक प्रत्याशी को वोट डालने से एआरओ ने रोक दिया। इस पर प्रत्याशी आगबबूला हो गया और सहायक पीठासीन अधिकारी से हाथापाई शुरू कर दी। एआरओ ने मतदान समाप्त करने के बाद पिपराइच थाने में तहरीर दी है।

Posted By: Inextlive