GORAKHPUR: गर्मी की छुट्टी में मुंबई व पुणे घूमने जाने वाले पैसेंजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। एनई रेलवे जल्द ही दो जोड़ी समर स्पेशल जन साधारण स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। ट्रेन नंबर 01047 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन एलटीटी से प्रत्येक सोमवार 16, 23, 30 मई और 6 व 13 जून को पांच फेरों में चलाई जाएगी। एलटीटी से शाम 3.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रात 2.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन 01048 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस गोरखपुर से प्रत्येक बुधवार 18 व 25 मई और 1, 8 व 15 जून को 5 फेरों के लिए चलाई जाएगी। गोरखपुर से सुबह 5.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 1.45 बजे एलटीटी पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच लगेंगे। इसके अलावा पुणे के लिए ट्रेन नंबर 01453 पुणे-गोरखपुर समर स्पेशल प्रत्येक गुरुवार 19 व 26 मई और 2 व 9 जून को 4 फेरों के लिए चलाई जाएगी। पुणे से सुबह 10.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रात 11 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 01454 गोरखपुर-पुणे समर स्पेशल प्रत्येक शनिवार 21 व 28 मई और 4 व 11 जून को 4 फेरों के लिए चलाई जाएगी। गोरखपुर से सुबह 8.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन शाम 7.20 बजे पुणे पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 19 कोच लगेंगे।

Posted By: Inextlive