रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए लगेगा बाल शिविर
- मई के पहले-दूसरे सप्ताह में नैनीताल और उसके आसपास होगा शिविर का आयोजन
- 10 साल से 14 साल के बीच के बच्चे ले सकते हैं हिस्सा, 1 मई तक होगा आवेदनGORAKHPUR: एनई रेलवे में कर्मचारियों के आश्रित बच्चों का मई के पहले-दूसरे सप्ताह में नैनीताल और उसके आसपास के क्षेत्रों के लिए बाल शिविर लगाया जाएगा। शिविर में शामिल होने के लिए स्कूलों में पढ़ने वाले स्वस्थ बच्चे जिनकी उम्र एक मई, 2016 को 10 साल से 14 साल के बीच हो और वह पहले किसी बाल शिविर में भाग न लिए हों, उन्ही के नाम पर विचार किया जाएगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने स्कूल के प्रिंसिपल से आयु प्रमाण-पत्र और प्रिंसिपल से प्रमाणित एक पासपोर्ट साईज फोटो आवेदन पत्र के साथ भेजना होगा। शिविर में एक कर्मचारी का एक ही बच्चा शामिल किया जाएगा। रेलवे डाक्टर से बालक/बालिका को स्वस्थ एवं भ्रमण करने योग्य होने का प्रमाण-पत्र लगाना भी आवश्यक होगा। मंडल/कारखाना एवं मुख्यालय से कुल 72 शिविरार्थी बच्चो में लखनऊ मंडल से 8 लड़के व 6 लड़कियां, गोरखपुर यांत्रिक कारखाना/सिगनल कारखाना पुल/भंडार डिपो/रेलवे प्रेस से 8 लड़के व 5 लड़कियां, गोरखपुर मुख्यालय से 10 लड़के व 6 लड़कियां शामिल होंगी।
यह होगी फीसफीस के रूप में ग्रेड पे 1800 पाने वाले कर्मचारी से 75, ग्रेड पे 1900 से 4600 तक पाने वाले कर्मचारी से 100 और ग्रेड पे 4600 से ऊपर पाने वाले कर्मचारी से 150 रुपए प्रति बच्चा लिया जाएगा।
यहां करें आवेदन इच्छुक कर्मचारी जो शतर्ें पूरी करते हो, अपने बच्चों को शिविर में भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर दो मई तक अपने क्षेत्र के कार्मिक निरीक्षक के माध्यम से सहायक कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं मंडल कार्मिक अधिकारी(कारखाना) के पास और गोरखपुर मुख्यालय पर सचिव/मुख्य कार्मिक अधिकारी,गोरखपुर के कल्याण अनुभाग में जमा कर दें। यह भी होगा जरूरी सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि शिविर में चयनित बच्चे/बच्चियों के कपड़े, बिस्तर, कंबल, चादर और खाने के लिए बर्तनों आदि की उचित व्यवस्था अभिभावकों को स्वयं करनी पड़ेगी। शिविर में भाग लेने वाले बच्चों के देखरेख की समुचित व्यवस्था की जाएगी।