उसने रजिस्टर छीना, छिन गई जिंदगी
- शाहपुर एरिया के राप्तीनगर की घटना
- स्कूल में रजिस्टर छीने जाने से दुखी थी टीचर GORAKHPUR: शाहपुर एरिया के राप्तीनगर फेज एक में रहने वाली हेड मास्टर फंदे से झूल गईं। थर्सडे मार्निग फर्स्ट फ्लोर पर स्थित कमरे में पंखे से लटकती देखकर बेटी ने पिता को सूचना दी। फैमिली मेंबर्स की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाहपुर पुलिस का कहना है कि महिला ने खुदकुशी की है। वह कई दिनों से डिप्रेशन में थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जंगल कौडि़या ब्लाक में तैनात थीं रीतासिकरीगंज एरिया के मोही निवासी संजय कुमार ठेकेदारी करते हैं। शाहपुर एरिया के राप्तीनगर मोहल्ले में उन्होंने मकान लिया है। वहां उनकी पत्नी रीता, नौ साल की बेटी संस्कृति और डेढ़ साल का बेटा श्रेयांस साथ रहते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में टीचर रीता का प्रमोशन दो माह पूर्व हेडमास्टर पद पर हुआ। उनकी तैनाती जंगल कौडि़या ब्लाक के फुलवरिया में चल रही थीं। दो तीन दिनों से वह गुमशुम रहती थीं। थर्सडे मार्निग बड़ी बेटी संस्कृति ने फंदे से लटकने की सूचना संजय को दी। बदहवास हाल पहुंचे पति ने पुलिस को मामला बताया। संजय की मां, उनके ससुर सहित कई लोग पहुंच गए। पुलिस ने डेड बॉडी उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्कूल पर रजिस्टर छीने जाने से दुखी थीं महिला की खुदकुशी से पूरा कुनबा हिल उठा। ठेकेदारी करने वाले संजय अभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं। पत्नी की मौत से बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी पूरी तरह से उन पर आ गई है। पुलिस ने उनसे बात करके सुसाइड की वजह जानने का प्रयास किया। वह भी कोई खास वजह नहीं बता सके लेकिन दो दिनों से रीता ज्यादा परेशान थीं। वेंस्डे इवनिंग संजय कहीं चले गए थे। थर्सडे मार्निग उनको पत्नी के मौत की सूचना मिली। उधर यह बात सामने आई कि तीन दिन पहले स्कूल मे किसी से रीता का विवाद हुआ था। उसने स्कूल का रजिस्टर छीनकर हेडमास्टर को खरीखोटी सुनाई थी। फैमिली मेंबर्स के सामने फंदे को काटकर डेड बॉडी उतारी गई। महिला के सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आ सकी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह सामने आ जाएगी। अनिल कुमार उपाध्याय, एसओ, शाहपुर